गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE mains exam results
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 जनवरी 2019 (20:41 IST)

जेईई (मेंस) के परीक्षा परिणाम घोषित, 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए

जेईई (मेंस) के परीक्षा परिणाम घोषित, 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए - JEE mains exam results
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने शनिवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में 15 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
 
जावड़ेकर ने कई ट्वीट करके बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मुख्य) के परिणामों की घोषणा कर दी है।
 
जेईई (मेंस) की अप्रैल-2019 में परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की रैंक निकाली जाएगी और इसके लिए जनवरी तथा अप्रैल 2019 में परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों के एनटीए के दोनों स्कोर में सर्वाधिक स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा।
 
मंत्री ने ट्वीट किया, 'रैंकों की घोषणा अप्रैल 2019 की परीक्षा के बाद की जाएगी। पहली बार छात्रों के पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका है। यह नरेन्द्र मोदी सरकार की छात्रों के प्रति चिंता और परीक्षा का दबाव कम करने का प्रयास है।' 
 
उन्होंने लिखा, 'डीजी एनटीए ने आठ और 12 जनवरी के बीच आयोजित जेईई मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषण रिकॉर्ड समय में और निर्धारित वक्त से 12 दिन पहले ही कर दी। आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से और एनटीए दल के अथक टीम वर्क से यह संभव हुआ। मैं सभी छात्रों को बधाई देता हूं।' दिल्ली में नवनीत जिंदल ने 99.9990830 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
ये भी पढ़ें
लोकपाल पर फिर अनशन करेंगे अन्ना हजारे, जानिए अन्ना क्यों है पीएम मोदी से नाराज..