शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayalalithaa, Sasikala
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (22:10 IST)

जानिए कौन हैं जयललिता की राजदार शशिकला

जानिए कौन हैं जयललिता की राजदार शशिकला - Jayalalithaa, Sasikala
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का अंतिम संस्कार चेन्नई में मंगलवार को हुआ। जयललिता की बेहद करीबी मानी जाने वाली शशिकला नटराजन ने उनकी अंतिम रस्मों को निभाया। जयललिता के बाद शशिकला को एआईएडीएमके का सबसे कद्दावर नेता माना जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जयललिता के कई फैसलों के पीछे शशिकला होती थीं। वे जयललिता की राजदार भी थीं। हालांकि कई बार इन दोनों के बीच दरार भी आई, लेकिन बताया जाता है कि शशिकला अंतिम समय तक जयललिता के साथ रहीं। जानते हैं कौन हैं शशिकला और कैसे वे जयललिता के करीब आईं?
फिल्मों का शौक लाया जयललिता के नजदीक : शशिकला नटराजन का जन्‍म तंजौर जिले के मनारगुड़ी में हुआ था। शशिकला ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। शशिकला को फिल्‍मों का भी काफी शौक था और यह एक कारण था जो उन्‍हें जयललिता के करीब लाया।
 
पैसे कमाने के लिए शशिकला एक वीडियो शॉप चलाती थीं और आसपास के इलाकों में होने वाली शादियों की रिकॉर्डिंग करती थीं। शशिकला की शादी तमिलनाडु की सरकार में पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर नटराजन से हुई थी। पति नटराजन कडलोर जिले के डीएम वीएस चंद्रलेखा के साथ थे। चंद्रलेखा तमिलनाडु के तत्कालीन एमजीआर के करीब थीं। एमजीआर अपनी सहअभिनेत्री जयललिता के भी काफी करीबी थे।
 
चंद्रलेखा ने एमजीआर से अनुरोध किया कि एक बार शशिकला को जयललिता से मिलवा दिया जाए। फिल्मों की शौकीन शशिकला जयललिता का एक वीडियो शूट करना चाहती थीं। शशिकला के पति ने चंद्रलेखा से यह आग्रह किया और यहीं से एक नया सिलसिला शुरू हुआ। शशिकला, जयललिता की इतनी अच्‍छी दोस्‍त बन गईं कि उनके घर पर ही रहने लगीं। 
 
बाद में शशिकला का पूरा परिवार भी जयललिता के घर पर शिफ्ट हो गया। धीरे-धीरे शशिकला का कद बढ़ता गया और वे ही तय करतीं कि अम्‍मा से कौन मिलेगा और कौन नहीं। पार्टी के हर बड़े फैसले में शशिकला की भूमिका होती थी और पार्टी से किसे निकाला जाए यह भी वही तय करती थीं।
 
जब दोस्ती में आई दरार : सन् 1996 में जब जयललिता को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा तो दोस्‍ती में दरार आई। दोनों को 7 दिसंबर 1996 को कलर टीवी स्‍कैम में गिरफ्तार किया गया। दोनों को 30 दिनों की हिरासत में भेजा गया। वर्ष 2012 में अम्‍मा ने शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया था, लेकिन शशिकला के माफी मांगने पर उन्‍हें दोबारा जगह मिली। 
 
जहर देने का लगा था आरोप : 2011 में शशिकला पर आरोप लगा था कि अपने पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्होंने धीमा जहर देकर जयललिता को मारने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें घर और पार्टी से निकाल दिया गया। शशिकला द्वारा माफी मांगने के बाद 100 दिन बाद जया ने उन्हें अपना लिया।
 
जया की संपत्ति पर दावा : अब खबरें ये भी जयललिता की करोड़ों की संपत्ति पर भी शशिकला दावेदारी जता सकती हैं। पार्टी नेताओं ने संकेत दिए हैं कि शशिकला ही जयललिता की संपत्ति और सियासत की एकमात्र वारिस होंगी। जयललिता के पिछले चुनावी हलफनामे के मुताबिक करीब 118 करोड़ की संपत्ति की मालिक शशिकला हो सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका