शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jasoda Ben
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (09:03 IST)

पुलिस ने नहीं दी पीएम मोदी की पत्‍नी को जानकारी...

पुलिस ने नहीं दी पीएम मोदी की पत्‍नी को जानकारी... - Jasoda Ben
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने अपनी सुरक्षा कवर के बारे में एक आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी, जिसे मेहसाणा पुलिस ने यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि मांगी गई सूचना स्थानीय खुफिया ब्यूरो (एलआईबी) से संबंधित है, जो आरटीआई के दायरे में नहीं आता है।
 
मेहसाणा जिले के पुलिस अधीक्षक जेआर मोथालिया ने कहा, उनके (जशोदाबेन) द्वारा मांगी गई सूचना स्थानीय खुफिया ब्यूरो से संबंधित है, लिहाजा यह उनको नहीं दी जा सकी और हमने इस घटनाक्रम के बारे में लिखित पत्र उन्हें भेज दिया है। उनको दिए गए लिखित जवाब में यही बात कही गई है।
 
जन सूचना अधिकारी और मेहसाणा के पुलिस उपाधीक्षक भक्ति ठाकर द्वारा उन्हें लिखे गए पत्र में कहा गया है, आपके (जशोदाबेन मोदी) द्वारा मांगी गई सूचना एलआईबी से संबंधित है और गुजरात के गृह विभाग के एक प्रस्ताव के मुताबिक, एलआईबी को आरटीआई से छूट दी गई है। लिहाजा मांगी गई सूचना आपको नहीं दी जा सकती। 
 
मेहसाणा पुलिस के समक्ष 24 नवंबर को आरटीआई दायर कर उन्होंने अपनी सुरक्षा कवर के बारे में जानकारी मांगी थी, जो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत दिया गया है। सूचना में उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में सरकार द्वारा पारित वास्तविक आदेश की सत्यापित प्रति भी मांगी थी।
 
उन्होंने भारतीय संविधान के उन प्रावधानों एवं कानूनों के बारे में भी जानकारी मांगी थी जिसके तहत प्रधानमंत्री की पत्नी को सुरक्षा कवर दिया जाता है। (भाषा)