बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir separatist NIA raids
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2017 (11:27 IST)

अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर एनआईए ने मारे छापे, आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर एनआईए ने मारे छापे, आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त - Jammu Kashmir separatist NIA raids
श्रीनगर-जम्मू। कश्मीर में टेरर फंडिंग पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगातार दूसरे दिन रविवार को छापेमारी की। एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से विदेशी मुद्रा सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। जांच एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली, हरियाणा और कश्मीर में छापे मारे।
 
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, 'तलाशी के दौरान कुछ हजार पाकिस्तानी रुपए और यूएई एवं सऊदी अरब की मुद्रा के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज मिले और उन्हें जब्त किया गया।' अधिकारियों ने बताया कि सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले तहरीक ए हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर और गीलानी एक अन्य करीबी सहयोगी पीर सैफुल्ला के घर पर छापा मारा गया।
 
इसी तरह की कार्रवाई जम्मू में एक कारोबारी के आवास और गोदाम पर की गई जिसके बारे में एनआईए अधिकारियों का मानना है कि वह सीमा पार कारोबार घोटाले में संलिप्त है।
 
एनआईए ने आरोप लगाया कि चूंकि कश्मीर के उरी और जम्मू के चाकन दा बाद में आर-पार का कारोबार बार्टर व्यवस्था पर आधारित है ऐसे में कुछ कारोबारियों ने अपने बिलों को बढ़ा-चढाकर पेश किया और भुगतान में अंतर का बाद में घाटी में विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हुआ।
 
दिल्ली में एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में विभिन्न जगहों पर शनिवार के छापे को जारी रखते हुए एनआईए ने हवाला गतिविधियों और जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए अलगाववादी नेताओं और कारोबारियों से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। प्रवक्ता ने बताया, 'तलाशी जारी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।' (एजेंसी)