गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu Kashmir Election
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 26 नवंबर 2014 (19:48 IST)

कश्मीर में चुनाव विरोधियों ने किया पथराव

कश्मीर में चुनाव विरोधियों ने किया पथराव - Jammu Kashmir Election
श्रीनगर। चुनाव विरोधियों द्वारा किए गए पथराव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सांसद गुलाम नबी रतनपुरी जख्मी हो गए हैं। मंगलवार को भी चुनाव विरोधियों ने कई जगह पर प्रचार करने वालों पर पथराव कर बीसियों को जख्मी कर दिया था।
 
रतनपुरी पुलवामा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे रेंजीपोरा में रोड शो कर रहे थे कि अचानक भीड़ में से चुनाव विरोधी और आजादी समर्थक नारे लगाने वालों ने पथराव शुरू कर दिया। रतनपुरी को टांगों पर कई पत्थर लगे और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाक चल रहा है।
 
पथराव के कारण दर्जनभर समर्थक भी जख्मी हो गए तथा कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई की तो पथराव करने वाले मौके से भाग गए। वैसे यह कोई पहला अवसर नहीं था कि चुनाव विरोधियों ने उम्मीदवारों और चुनाव प्रचार करने वालों पर पत्थर फेंके हों। मंगलवार को भी ऐसी कई घटनाएं हुई थीं जिसमें बीसियों लोग जख्मी हो गए थे। चुनाव का विरोध करने वाले पत्थरबाज लोग किसी भी पार्टी को बख्श नहीं रहे हैं।
 
मंगलवार को ही  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों को भी चुनाव विरोधियों के पत्थर झेलने पड़े। हालांकि पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ तो दिया, लेकिन 20 पीडीपी कार्यकर्ता जख्मी हो गए। लोजपा के उम्मीदवार संजय सर्राफ हब्बाकदल से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन जमा कराने श्रीनगर नगर निगम परिसर में पहुंचे थे। जब वह नामांकन जमा कराने के बाद बाहर निकले तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, लेकिन लोजपा उम्मीदवार को कोई चोट नहीं पहुंची।
 
इससे पूर्व डाउन-टाउन में ईदगाह से चुनाव लड़ रहे पीडीपी प्रत्याशी अली मुहम्मद वानी अपने समर्थकों संग नामांकन जमा कराने के लिए निकले। दारिश कदल इलाके में चुनाव बहिष्कार समर्थक तत्वों ने नारेबाजी करते हुए उनके वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि, पीडीपी उम्मीदवार को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची, लेकिन काफिले में शामिल दो वाहन क्षतिग्रस्त व 8 पीडीपी कार्यकर्ता जख्मी हो गए। अलबत्ता, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ स्थिति पर काबू पा लिया।
 
इस दौरान बटमालू में रोड शो कर रहे पीडीपी कार्यकर्ताओं को बस स्टैंड के पास हुर्रियत समर्थक युवकों ने घेर लिया। उन्होंने आजादी समर्थक नारेबाजी करते हुए पीडीपी कार्यकर्ताओं पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कई पीडीपी कार्यकर्ताओं को घसीटा और उन्हें पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीडीपी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए पथराव कर रही भीड़ पर बल प्रयोग किया। इसके बाद वहां पुलिस और चुनाव बहिष्कार समर्थकों के बीच झड़प शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। अलबत्ता, चुनाव बहिष्कार समर्थकों के हमले में 16 पीडीपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।