गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu-Kashmir cable car
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 25 जून 2017 (21:43 IST)

कश्मीर में हादसा : केबल कार गिरने से 7 लोगों की मौत

कश्मीर में हादसा : केबल कार गिरने से 7 लोगों की मौत - Jammu-Kashmir cable car
श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में एक रोपवे के बीच हवा में टूट जाने से दिल्ली के एक ही परिवार के 4 सदस्यों और 3 टूरिस्ट गाइडों की मौत हो गई।
 
एक अधिकारी ने कहा कि तेज हवाओं की वजह से एक पेड़ उखड़कर गुलमर्ग गंडोला के रोपवे पर जा गिरा। इसे लाइंस टूट गई और केबल कार हवा से जमीन में गिर गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में से 4 दिल्ली के शालीमार बाग में रहने वाले एक परिवार के सदस्य थे। इनकी पहचान जयंत अंद्रास्कर, उनकी पत्नी मनीषा अंद्रास्कर और उनकी 2 बेटियों अनाघा और जाह्नवी के तौर पर हुई है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के 3 लोग चोंटी पात्री बाबारेशी के रहने वाले मुख्तार अहमद, तंगमार्ग के रहने वाले जहांगीर अहमद और फारूक अहमद चौंपन की भी इस हादसे में मौत हो गई। पाछार के रहने वाले तारिक अहमद और एजाज अहमद इस हादसे में घायल हो गए और उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में सभी 5 स्थानीय लोग यहां पर्यटक गाइड के तौर पर काम कर रहे थे। केबल कार कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि रोपवे का इस्तेमाल करने वाले 100 लोग फंस गए जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम जारी था।

गुलमर्ग गंडोला का संचालन करने वाले जम्मू एंड कश्मीर स्टेट केबल कार को-ऑपरेशन के महाप्रबंधक रियाज अहमद ने कहा कि हम फंसे हुए 100 लोगों को बचाने के लिए रोपवे फिर से चालू कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सवाल उठाया कि तेज हवाओं को देखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर केबल कार सेवा को बंद क्यों नहीं किया गया।

उन्होंने ट्वीट किया कि भयावह खबर है। ऐसे में सवाल उठता है कि तेज हवाओं में केबल कार संचालन क्यों बंद नहीं किया गया। यह मानक संचालन प्रक्रिया है।