शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: जम्मू , शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (18:51 IST)

5वें चरण में जम्मू कश्मीर में जमकर हुई वोटिंग

5वें चरण में जम्मू कश्मीर में जमकर हुई वोटिंग - Jammu and Kashmir
जम्मू। पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में भी जम्मू कश्मीर के लोगों ने जमकर वोट डाले। तीसरे चरण में 65 फीसदी मतदान होने की खबर है। इसके साथ ही राज्य में चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गई है और अब सबकी नजर 23 दिसम्बर को होने वाली मतगणना पर लग गई है। आयोग ने कहा, जम्मू कश्मीर में पिछले 25 वर्षों में यह अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है। आयोग ने इसे अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बताया। 
इतना जरूर था कि पांचवें चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर कई इलाकों में कई राजनीतिक दलों में झड़पें हुई थीं और आतंकियों ने भी एक सरपंच की हत्या कर मतदाताओं को डराने की कोशिश की थी। झड़पों में भाजपा के एक उम्मीदवार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जबकि दो अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
 
जम्मू कश्मीर में शनिवार को अंतिम दौर का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। जम्मू संभाग के तीन जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो गया। इनमें से कई आतंकवाद से प्रभावित इलाके भी हैं। पाकिस्तान में आतंकी हमले और सीमा पार से घुसपैठ के बीच यहां चुनाव हुआ है। इन घटनाओं के कारण यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे जबकि चुनाव के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र रैना पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है, हमले में भाजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
 
कुल 65 फीसदी मतदान की खबर है जबकि दोपहर 2 बजे तक जम्मू कश्मीर में 55.29 फीसदी मतदान हो चुका था। इसमें जम्मू पूर्व में 46, जम्मू पश्चिम में 56, बिश्नाह में 54, आरएस पुरा में 61.74, सुचेतगढ़ में 57, रायपुरा दोमाना में 59.20, अखनूर में 62, छंब में 56, राजौरी में 54, दरहाल में 60.84, कालाकोट में 50.52, नौशहरा में 55.09, मढ़ में 65.44, बनी में 61.35, बसोहली में 52.60, कठुआ में 55.83, हीरानगर में 55.56, नगरोटा में 56, गांधीनगर में 41.42 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। इनमें से कई क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और आतंकवादग्रस्त क्षेत्र माने जाते हैं। 20 सीटों के लिए 213 उम्मीदवार चुनावी रण में भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8,69891 है, जबकि पुरुष मतदाता 9,59011 हैं।
 
राजौरी जिले में शुक्रवार रात पीडीपी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में नौशहरा विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र रैना समेत पांच लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि नौशहरा के लाम्बारी क्षेत्र से रैना का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं ने उस पर कथित रूप से हमला किया। इस घटना में तीन भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रैना पर भी हमला हुआ। रैना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है।
 
इसके अतिरिक्त पुलिस ने कांग्रेस के मंत्री मनोहर लाल शर्मा के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार डॉक्‍टर निर्मल सिंह पर हमला करने के आरोप में तथा कठुआ जिले के एक अन्य आजाद उम्मीदवार राजेंद्र के खिलाफ हिंसा फैलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
आतंकियों ने मतदाताओं को डराने के इरादों से आज जम्मू कश्मीर में एक सरपंच की गोली मार कर हत्या भी कर दी। यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर में हुई। पुलिस ने बताया कि बोमई निवासी गुलाम अहमद भट्ट (65 साल) को कुछ बंदूकधारियों ने गांव के मुख्य चौक पर गोली मार दी थी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 
 
भट्ट को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।