शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISRO
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2015 (16:49 IST)

जीसैट-6 ने किया सफलतापूर्वक पहली कक्षा में प्रवेश

जीसैट-6 ने किया सफलतापूर्वक पहली कक्षा में प्रवेश - ISRO
बेंगलुरू। देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-6 ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद उसका पहला कक्षा उन्नयन किया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि जीसैट-6 के प्रथम कक्षा उन्नयन करने का अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया।
 

file photo
इसरो ने गुरवार को श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से जीसैट-6 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इसे ले जाने वाला जीएसएलवी-डी6 राकेट स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन से लैस है।

अंतरिक्ष संगठन ने प्रक्षेपण के बाद कहा कि भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में प्रवेश के बाद ही जीसैट-6 के दो सौर ऐरे स्वत: खुल गए और कर्नाटक में हासन में मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी (एमसीएफ) ने जीसैट-6 को अपने नियंत्रण में ले लिया।

इसने बताया कि आने वाले दिनों में जीसैट-6 मौजूदा जीटीओ से बढ़कर अंतिम वृत्तीय भू-स्थिर कक्षा में प्रवेश कर जाएगा। (भाषा)