गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Islamic new year starts in India from today
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2019 (18:11 IST)

भारत में इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत आज से

भारत में इस्लामिक नववर्ष की शुरुआत आज से - Islamic new year starts in India from today
भारत में इस्लामिक नववर्ष हिजरी (Hijri) की शुरुआत 31 अगस्त से हो गई है। इसकी शुरुआत अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख पर होती है। यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है।
 
खलीज टाइम्स के मुताबिक जॉर्डन व अल्जीरिया में यह 30 अगस्त को ही शुरू हो चुका है। इंडोनेशिया व मलेशिया में इस्लामिक नव वर्ष की शुरुआत जहां 31 अगस्त से होगी वहीं तुर्की में यह 1 सितंबर से शुरू होगा। यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित है।
 
मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर में आने वाला पहला महीना है। रमजान के बाद इस्लामिक कैलेंडर का यह सबसे पवित्र महीना है। हालांकि शिया मुस्लिमों के लिए यह समय खुशी का नहीं होता। इस महीने शिया हजरत मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की याद में 10 दिन का मातम मनाते हैं।
ये भी पढ़ें
31 अगस्त : गूगल ने बनाया अमृता प्रीतम का डूडल, जानिए उनके बारे में 5 रोचक बातें