शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI detectives in army!
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (23:35 IST)

सेना के दो जवान भी आईएसआई के जासूस!

सेना के दो जवान भी आईएसआई के जासूस! - ISI detectives in army!
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पदस्थापित सेना के दो जवान जासूसी मामले में दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में हैं और जांच को आगे बढ़ाने के लिए एक टीम को राज्य भेजा जा रहा है। उन जवानों ने लगातार आईएसआई एजेंट कैफतुल्ला खान से बातचीत की।
 
खान और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद को पिछले सप्ताह पाकिस्तान की बाह्य खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा जासूसी गिरोह चलाए जाने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। आईएसआई गोपनीय सूचना के बदले में उन्हें धन का भुगतान किया करती थी।
 
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान खान के जवाब ने जवानों के बारे में संदेह पैदा किया कि उन्होंने आईएसआई एजेंट के साथ ‘गोपनीय’ दस्तावेजों को साझा किया।
 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के कब्जे से सेना से संबंधित कुछ मानचित्र बरामद किए हैं। यह भी संदेह है कि उनमें से एक जवान खान का रिश्तेदार है।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने कहा कि इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में अपराध शाखा के अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ से एक दल को मामले की जांच के लिए बुधवार को राजौरी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सैन्यकर्मी जासूसी रैकेट में शामिल पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। (भाषा)