गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI agent
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (15:16 IST)

बड़ा खुलासा- पाक उच्चायोग में छिपा है आईएसआई एजें‍ट

बड़ा खुलासा- पाक उच्चायोग में छिपा है आईएसआई एजें‍ट - ISI agent
नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारत की महत्वपूर्ण जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीएसएफ के हेड कॉंस्टेबल अब्दुल रशीद और कफैतुल्लाह खान से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। दोनों ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में भी एक व्यक्ति है, जो भारत विरोधी गतिविधियों में संलग्न है।
पुलिस ने बताया कि खान को आईएसआई ने भर्ती और सूचना शेयर करने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी इसलिए उसे पाकिस्तान उच्चायोग में मौजूद एक व्यक्ति से बातचीत करने के लिए कहा गया। इस शख्स की पहचान के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। 
 
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार उच्च स्तरीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि है कि बीएसएफ में तैनात रशीद वॉर प्लान की जानकारी आईएसआईए को मुहैया कराता था। दिल्ली पुलिस ने रशीद के पास से सेना की ओर से जारी किए जाने वाले ऑर्डर ऑफ बेटल की कॉपी बरामद की है। सूत्रों के अनुसार आईएसआई न रशीद के हवाले से दो राष्ट्रीय राइफल यूनिटों की तैनाती और पूंछ, मेंढर और राजौरी में बीएसएफ की तैनाती की जानकारी हासिल की थी।