शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IRNSS 1D setellite to launch on Saturday
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (12:54 IST)

आईआरएनएसएस-1डी का प्रक्षेपण शनिवार को

आईआरएनएसएस-1डी का प्रक्षेपण शनिवार को - IRNSS 1D setellite to launch on Saturday
चेन्नई। भारत का दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी शनिवार को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी27 के जरिए प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह अमेरिका के जीपीएस की तर्ज पर भारत के लिए अपनी दिशासूचक प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करेगा।
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शुक्रवार को कहा कि यह प्रक्षेपण शनिवार को यहां से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार को शाम 5 बजकर 19 मिनट पर होना है और इसकी 59.5 घंटे की उल्टी गिनती निर्बाध रूप से चल रही है।
 
इसरो सूत्रों ने कहा कि शनिवार सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर शुरू हुई उल्टी गिनती निर्बाध रूप से आगे बढ़ रही है। चौथे चरण में नाइट्रोजन ऑक्सीडाइजर के मिश्रित ऑक्साइड भरने का काम पूरा हो चुका है। पहले यह प्रक्षेपण 9 मार्च को होना था लेकिन टेलीमीट्री ट्रांसमीटर में एक खामी पाए जाने पर इसे स्थगित कर दिया गया था।
 
आईआरएनएसएस-1डी, इसरो द्वारा भारतीय क्षेत्रीय दिशा सूचक उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) में स्थापित किए जाने वाले नियोजित 7 उपग्रहों की श्रृंखला में चौथा उपग्रह है। (भाषा)