गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Iranian boat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 अगस्त 2015 (14:58 IST)

ईरानी नौका मामले में इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी

ईरानी नौका मामले में इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी - Iranian boat
नई दिल्ली। केरल के तट पर संदिग्ध गतिविधियों वाली एक ईरानी नौका पकड़े जाने के करीब 2 महीनों बाद भारत ने नौका पर सवार 12 लोगों के बारे में ईरान से जानकारी हासिल करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया और इस संबंध में ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस प्राप्त किया।

ब्लू कॉर्नर नोटिस एक देश से दूसरे देश को किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या अपराध के संबंध में क्रियाकलाप के बारे में अतिरिक्त सूचनाएं प्राप्त करने के लिए जारी किया जाता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने भारतीय जलक्षेत्र में घुसने वाली नौका पर सवार करीब 12 लोगों के बारे में सभी जानकारी साझा करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का अनुरोध फ्रांस के ल्योन स्थित इंटरपोल मुख्यालय के जरिए ईरान को भेजा गया है।

भारतीय तटरक्षक बल ने 3 जुलाई को केरल तट तक भारत के ‘एक्सक्लूसिव इकानोमिक जोन’ से एक नौका पकड़ी थी। सूत्रों ने कहा कि एनआईए को 4 अगस्त को मामला सौंपा गया था लेकिन वह जेल में बंद 12 लोगों से पूछताछ तक नहीं कर सकी।

जांच एजेंसी ने केरल पुलिस के निष्कर्षों पर अपनी जांच की थी। आरोपियों को 14 दिन के लिए केरल पुलिस की हिरासत में भेजा गया था। एनआईए ने विभिन्न कानूनों के तहत केरल पुलिस द्वारा दायर मामले को फिर से दर्ज किया था।

सूत्रों ने कहा कि एनआईए मछली पकडने वाली नौका ‘बरुकी’ पर सवार लोगों के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहती है, क्योंकि कुछ लोगों को हिन्दी भाषा आती है और एक पाकिस्तान में जन्मा ईरानी नागरिक है। (भाषा)