शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Instant noodles
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (20:49 IST)

इंस्टैंट नूडल्स की बिक्री 90% घटी

इंस्टैंट नूडल्स की बिक्री 90% घटी - Instant noodles
नई दिल्ली। मैगी पर प्रतिबंध लगने के बाद एक महीने में भारत में इंस्टैंट नूडल्स की बिक्री 90 प्रतिशत तक घटकर महज 30 करोड़ रुपए रह गई है जो एक महीने पहले 350 करोड़ रुपए थी।
उद्योग मंडल एसोचैम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कुछ वर्गों का भविष्य अधर में लटकने के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में लगी कंपनियों को चिंता है कि इस घटनाक्रम का उनकी कुल निवेश योजनाओं पर असर पड़ सकता है, जबकि कंपनियों को सुरक्षा निरीक्षकों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।
 
अधिकारी ने कहा कि पिछले एक महीने में इंस्टैंट नूडल्स वर्ग की बिक्री घटकर करीब 30 करोड़ रुपए रह गई है। मैगी पर प्रतिबंध से पहले यह वर्ग करीब 4200 करोड़ रुपए सालाना का था। (भाषा)