बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indrani Bora
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (20:05 IST)

बढ़ी इंद्राणी की न्यायिक हिरासत

बढ़ी इंद्राणी की न्यायिक हिरासत - Indrani Bora
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्याम राय की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी, वहीं सीबीआई ने उनसे जेल में पूछताछ करने के लिए अनुमति मांगी।
जेजे अस्पताल ने कहा कि इंद्राणी होश में है और उस पर इलाज का असर हो रहा है। 43 वर्षीय इंद्राणी की शुक्रवार को बाईकुला जेल में जब तबीयत खराब हो गई थी तब उन्हें जेजे अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था।
 
सरकारी जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने ने कहा कि इंद्राणी कल से ही होश में है। संभवत: हम इलाज के अगले दौर के लिए उसे मुंह से खाने की चीजें देना शुरू कर सकते हैं। पुत्री शीना की हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी और सह आरोपी खन्ना और राय की न्यायिक हिरासत मजिस्ट्रेट एमआर नटू ने 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
 
खन्ना और राय को यहां एस्पलेनैड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। जेल अधिकारियों ने इंद्राणी का वारंट अदालत में भेजा। सीबीआई ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत को बताया कि आगे की जांच के लिए उसे हिरासत आगे बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि मामले को हाल में जांच एजेंसी को सौंपा गया है। न्यायिक हिरासत बढ़ने के कुछ ही देर बाद जांच एजेंसी ने एक अर्जी दायर करके तीनों से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
 
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक अर्जी दायर करके जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है क्योंकि हम उनकी और पुलिस हिरासत की मांग नहीं कर सकते। सीबीआई की अर्जी पर अदालत में कल सुनवाई होने की उम्मीद है। एजेंसी ने उनसे पूछताछ करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह की अनुमति मांगी है। (भाषा)