शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indo-Pakistan border
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2015 (16:26 IST)

पाक और बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए

पाक और बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए - Indo-Pakistan border
जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल ने जैसलमेर के धनाना क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार को एक पाकिस्तानी और एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा है।

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के उप-महानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि गंगानगर से लगती भारत-पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार सुबह बीएसएफ की सीमा चौकी पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भारतीय सीमा में घुसने के बाद पकड़ लिया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम बादशाह (35) निवासी सुबेका तहसील डूंगा बूंगा जिला भावलपुर बताया है।

बीएसएफ को घुसपैठिए ने बताया कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आया हैं। पूछताछ के दौरान पाक घुसपैठिए से किसी प्रकार की गलत मंशा की बात सामने न आने व किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर उसे उसके देश पाकिस्तान लौटाने का निर्णय किया गया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेन्जर्स के साथ आज फ्लैग मीटिंग कर उसे रेन्जर्स के सुपर्द कर दिया गया।

गांधी के अनुसार जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज से लगती पाकिस्तान की सीमा के निकट कल सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती धनाना क्षेत्र में पाकिस्तान जाने की फिराक में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सफीकुल इस्लाम (35) बताया है।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए से 30 रुपए भारतीय मुद्रा व विजिटिंग कार्ड मिले हैं जिसके बारे में तहकीकात की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे पाकिस्तान होते हुए रोजगार के लिय इराक जाना था। पूछताछ में उसने बताया कि वह 20 दिन पूर्व बांग्लादेश से अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसा था तथा दिल्ली, जयपुर व अन्य कई शहरों में घूमता हुआ दो दिन पूर्व ही ट्रेन द्वारा जैसलमेर पहुंचा था। (भाषा)