गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo, Air India express in cheapest websites
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 27 मई 2018 (15:25 IST)

इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस दुनिया की शीर्ष 5 सस्ती एयरलाइंस में शामिल

इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस दुनिया की शीर्ष 5 सस्ती एयरलाइंस में शामिल - Indigo, Air India express in cheapest websites
नई दिल्ली। किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली इंडिगो तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस  अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष 5 सस्ती एयरलाइंस में शामिल  हैं।
 
ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया की पूर्ण अनुषंगी  एयर इंडिया एक्सप्रेस सूची में दूसरे तथा इंडिगो 5वें स्थान पर है। सूची में 2 अन्य भारतीय  एयरलाइंस भी शामिल हैं। इसमें जेट एयरपेज 12वें तथा उसके बाद एयर इंडिया 13वें स्थान पर  है। यह रिपोर्ट मेलबोंर्न की यात्रा नियोजन साइट रोम 2 रियो ने तैयार की है।
 
रिपोर्ट में प्रति किलोमीटर औसत लागत के आधार पर विभिन्न महाद्वीपों की 200 बड़ी  एयरलाइंस की तुलना की गई है। एयर एशिया एक्स शीर्ष पायदान पर है। मुख्य रूप से खाड़ी  देशों तथा सिंगापुर को जोड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की औसत लागत 0.08 डॉलर प्रति  किलोमीटर तथा इंडिगो की 0.10 डॉलर प्रति किलोमीटर है। इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी देशों  के अलावा बैंकॉक, कोलंबो तथा काठमांडू को जोड़ती है। सूची में सबसे ऊपर एयर एशिया एक्स  की औसत लागत 0.078 डॉलर प्रति लागत है।
 
रोम 2 रियो की वेबसाइट पर उपलब्ध इस साल के पहले 2 महीनों में इकॉनॉमी श्रेणी के हवाई  किरायों के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट को इसी महीने जारी किया  गया। रिपोर्ट के मुताबिक 5 सस्ती एयरलाइंस में 4 एशिया की हैं। इंडोनेशिया एयर एशिया तथा  प्राइमेरा एयर अन्य 2 एयरलाइंस हैं, जो शीर्ष 5 में शामिल हैं। इसके अलावा एतिहाद, रेयानएयर,  क्वांटास, वाओ एयर तथा वर्जिन ऑस्ट्रेलिया शीर्ष 10 किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं। शीर्ष  10 में ब्रिटेन या अमेरिका का एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कहीं बैंक आपके खाते में से तो नहीं काट रहा ये चार्जेस