शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways Offers 10000 rupee On Linking Aadhaar to IRCTC User
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मई 2018 (22:36 IST)

आधार लिंक करवाकर जीत सकते हैं 10 हजार रुपए

आधार लिंक करवाकर जीत सकते हैं 10 हजार रुपए - Indian Railways Offers 10000 rupee On Linking Aadhaar to IRCTC User
कई सेवाओं और योजनाओं के लिए सरकार ने आधार लिंक अनिवार्य किया है। इसके बाद लोगों ने आधार लिंक करवाए हैं। इसके लिए सरकार ने कई स्कीम भी चलाई हैं। हम आपको बताते ऐसी स्कीम, जिससे आपको आधार लिंक करवाने पर 10 हजार रुपए जीतने का मौका मिल सकता है। भारतीय रेलवे अपने उन यूजर्स को 10 हजार रुपए जीतने का मौका दे रही है, जो ऑनलाइन वेबसाइट IRCTC अकाउंट से अपना आधार लिंक करवा रहे हैं। अगर आप भी लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जीतना चाहते हैं तो आपको जून 2018 से पहले अपने आधार को IRCTC पर अपने अकाउंट से आधार लिंक करवाना होगा। 
 
ड्रॉ से मिलेगा जीतने का मौका : भारतीय रेलव ने जनवरी में यह योजना शुरू की थी, जो जून 2018 तक लागू है। इसके योजना के अंतर्गत हर महीने के दूसरे हफ्ते लकी ड्रॉ निकाला जाता है। इसमें चुने गए पांच व्यक्तिों को 10-10 हजार रुपए का इनाम दिया जाता है।
 
ये हैं ड्रॉ में शामिल होने की शर्तें व नियम : इस योजना में IRCTC के पंजीकृत उपयोगकर्ता जिन्होंने आधार केवाईसी से स्वयं को सत्यापित किया है और कम से कम एक पीएनआर बुक किया है।
- आधार प्रमाणीकृत उपयोगकर्ता के बुक किए गए केवल वही पीएनआर लक्की ड्रॉ योजना के योग्य होंगे जिनमें उपयोगकर्ता का प्रोफाइल नाम बुक किए गए पीएनआर पी दिए गए यात्रियों के नाम में से एक से मेल खाता हो। 
- यात्रा न करने वाले उपयोगकर्ताओं के रद्द और टीडीआर दर्ज किए गए पीएनआर लक्की ड्रॉ योजना के योग्य नहीं होंगे।
- हर महीने योग्य पीएनआर में से कम्प्यूटर रैंडम प्रक्रिया से 5 लक्की पीएनआर को लक्की ड्रॉ के नकद पुरस्कार के लिए चुना जाएगा।
इस लक्की ड्रॉ से संबंधित जानकारी आप IRCTC की अधिकृत वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
दनसारी बनीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव