शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army, surgical operation, Pakistan, Uri attack
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (13:09 IST)

भारतीय सैन्य कार्रवाई की खास बातें...

भारतीय सैन्य कार्रवाई की खास बातें... - Indian Army, surgical operation, Pakistan, Uri attack
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने बताया है कि भारत ने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है। पेश हैं सैन्य कार्रवाई की खास बातें- 

* भारत ने सीमा पार 2 किलोमीटर भीतर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किया। 
* भारतीय सेना के प्रशिक्षित कमांडो ने किया पीओके में सर्जिकल  हमला (लक्ष्यभेदी हमला)
* आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने लिया उड़ी  हमले का बदला।
 * जानकारी के मुताबिक भारतीय कमांडो ने 6 आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया, जबकि 38 से ज्यादा आतंकवादी इस कार्रवाई में मारे गए।
* पाक अधिकृत कश्मीर के भीमबर, केल और लीप में की भारतीय सेना ने कार्रवाई।
* अभियान पूरा कर सभी भारतीय सैनिक सुरक्षित लौटे।
* विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो ने दिया पूरी कार्रवाई को अंजाम  दिया।
* ये कमांडो निहत्थे भी बड़ी से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में  सक्षम होते हैं। 
* कमांडोज को खासकर आतंकी लांचपैड को ध्वस्त करने ही निर्देश  थे। 
* बीचबचाव में सामने आने के कारण दो पाकिस्तानी सैनिकों की  मौत हुई।
* घुसपैठ की फिराक में तैयार आतंकियों को पहुंचा भारी नुकसान।
* रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल  और सेनाध्यक्ष दलबीरसिंह सुहाग कर रहे थे पूरी कार्रवाई की  निगरानी। 
* डीजीएमओ रणबीरसिंह ने भी की हमले की पुष्टि की। 
* अपुष्ट जानकारी के मुताबिक 38 से ज्यादा आतंकवादी इस कार्रवाई में मारे गए।