बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army, e-records
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (17:55 IST)

सेना ने तैयार किए जवानों के ई-रिकॉर्ड

सेना ने तैयार किए जवानों के ई-रिकॉर्ड - Indian Army, e-records
नई दिल्ली। सेना अपने सभी 12 लाख जवानों के ई-रिकॉर्ड तैयार कर रही है तथा इसका लगभग आधा काम पूरा हो चुका है और अब कम्प्यूटर के एक क्लिक से नौकरी से जुड़ा तमाम रिकॉर्ड जवान के सामने होगा। 
 
सेना ने मोदी सरकार के 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम के साथ कदमताल करते हुए 'अर्पण' नाम का कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है और इसमें सभी 12 लाख से अधिक जवानों के आंकड़े फीड किए जा रहे हैं।
 
सेना के सूत्रों के अनुसार 38 फीसदी जवानों के आंकड़े फीड किए जा चुके हैं और उसके आधार पर तैयार  पायलट कार्यक्रम सही ढंग से काम कर रहा है। अगले 1 वर्ष में सभी जवानों के आंकड़े फीड हो जाएंगे।  सेना के अफसरों के आंकड़े पहले से ही ऑनलाइन हैं।
 
सेना की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इकाई ने टेक महिन्द्रा कंपनी के साथ मिलकर यह प्रोग्राम तैयार किया है  और इस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन आंकड़ों तक पहुंच बनाने के लिए सेना हर  जवान को एक यूजर आईडी और पासवर्ड देगी जिससे वह अपनी नौकरी से जुड़ी तमाम जानकारी आसानी  से हासिल कर सकेगा।
 
अभी उसे यह जानकारी हासिल करने में लगभग 2 महीने का समय लग जाता है। सेना की सभी  इकाइयों के 45 रिकॉर्ड ऑफिस हैं जिनमें से 7 बड़े रिकॉर्ड ऑफिस के आंकड़े ई-रिकॉर्ड में तब्दील किए जा  चुके हैं। अभी तक राजपुताना रायफल, ईएमई और सिग्नल इकाई जैसे बड़े रिकॉर्ड ऑफिस के आंकड़े फीड  किए जा चुके हैं।
 
इस प्रोग्राम को सुरक्षित बनाने के लिए यह इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होगा और जवान सेना के इंट्रानेट पर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। (वार्ता)