मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (18:42 IST)

कश्‍मीर में बाढ़ से सेना के 70 प्रतिष्ठान प्रभावित

कश्‍मीर में बाढ़ से सेना के 70 प्रतिष्ठान प्रभावित - Indian Army
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आई विनाशकारी बाढ़ से सेना के 70 प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं जिसमें सैन्य शिविर, बंकर और चौकियां शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद सुरक्षाबलों ने संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त और बह गई चौकियों को तेजी से स्थानांतरित कर दिया है।
सेना के प्रतिष्ठान बाढ़ के पानी में आंशिक अथवा पूरी तरह से डूब गए थे लेकिन सुरक्षा बल वहां तैनात सभी सैनिकों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे।
 
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाढ़ से 30 से 40 शिविर, चौकियां और कश्मीर घाटी में आतंकवाद निरोधक अभियान के लिए बनाए गए बंकर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि इसी तरह से नियंत्रण रेखा पर 30 चौकियां और बंकर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं जबकि 10 से 15 बंकर पूरी तरह से बह गए हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने तेजी से कदम उठाए। हमने चौकियां और बंकरों को स्थानांतरित करके उन्हें तत्काल बहाल कर दिया। हमने नियंत्रण रेखा पर बंकरों के बह जाने के चलते निगरानी में कमी नहीं आने दी।
 
अधिकारी ने कहा कि सभी जवानों को शिविरों और ठिकानों में आने वाले बाढ़ के पानी से निकाल लिया। उन्होंने कहा कि मात्र 3 जवानों की मौत हुई। 2 जवानों की मौत कश्मीर के पुलवामा में नाव पलटने से जबकि 1 जवान की मौत पुंछ में भूस्खलन से हुई। उनके शव मिल गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि गोला-बारूद के 2 छोटे ठिकाने प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि छोटे स्टोर और अन्य गोला-बारूद को नुकसान पहुंचा है।
 
सेना दोहरी भूमिका निभा रही है। सेना एक तो बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंच बनाने के साथ अपने खुद के प्रतिष्ठानों और अपने जवानों को बचा रही है तथा नियंत्रण रेखा की अधिक सतर्कता से निगरानी भी कर रही है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने दोनों ही भूमिकाएं शानदार तरीके से निभाईं। हमने 2.30 लाख बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाया, उन्हें राहत, चिकित्सकीय सुविधाएं और आश्रय मुहैया कराया। हमने अपने जवानों को बचाया और सीमा पर अधिक सतर्क निगरानी सुनिश्चित की।
 
उन्होंने कहा कि हमने सीमाओं पर निगरानी का स्तर कम नहीं होने दिया, जहां हमने घुसपैठ के प्रयासों के दौरान हुई मुठभेड़ों में 10 आतंकवादियों को मार गिराया। (भाषा)