शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian airforce releases notfication for recruitment in IAF under agniveer yojna
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जून 2022 (00:51 IST)

Agnipath Recruitment Scheme 2022: वायुसेना में अग्निवीर भर्ती योजना शुरू, ऐसे करें आवेदन

Agnipath Vayu Recruitment Scheme 2022: वायुसेना में अग्निवीर भर्ती योजना शुरू, ऐसे करें आवेदन indian airforce releases notfication for recruitment in IAF under agniveer yojna - indian airforce releases notfication for recruitment in IAF under agniveer yojna
Photo - Twitter
नई दिल्ली। थलसेना के बाद अब भारतीय वायुसेना ने भी अग्निवीर योजना के तहत भर्ती शुरू कर दी है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। भारतीय वायुसेना में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवा Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। IAF Agniveer Vayu Recruitment 2022 के तहत भर्ती प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो गई है। 
 
Agniveer Vayu Selection Process- चयन प्रक्रिया
 
इस प्रक्रिया से वायुसेना के रिक्त पद भरे जाएंगे। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए चुने जाएंगे।
 
पहला चरण- ऑनलाइन टेस्ट: यह परीक्षा 2 भाषाओं के विकल्प के साथ ऑनलाइन होगी। विज्ञान और विज्ञान के अलावा अन्य विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा एकसाथ आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में एक प्रश्न का उत्तर गलत देने पर 0.25 नंबर काटे जाएंगे।
 
दूसरा चरण- फिजिकल टेस्ट: लिखित ऑनलाइन टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा जिसमें उन्हें 1.6 किलोमीटर दौड़ने के लिए साढ़े 6 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स और 20 स्क्वाट्स भी परफॉर्म करके दिखाने होंगे।
 
तृतीय चरण- मेडिकल टेस्ट: फिजिकल टेस्ट में चुने जाने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। यह टेस्ट भारतीय वायुसेना के मेडिकल बोर्डिंग सेंटर द्वारा लिया जाएगा। प्रक्रिया के लिए प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट (PSL) 1 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी। मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत फुल बॉडी चेकअप के बाद ही सेलेक्ट किया जाएगा।
 
चतुर्थ चरण- आधिकारिक सिलेक्शन: तीनों चरणों में सिलेक्शन के बाद 11 दिसंबर 2022 से चयनित उम्मीदवारों को वायुसेवक के रूप में सिलेक्ट किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को डिजिटल माध्यम से कॉल लेटर भेजा जाएगा।
 
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के देशभर में हिंसक विरोध के बाद सैन्य उच्चाधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किसी भी उम्मीदवार को भर्ती नहीं किया जाएगा। हालांकि वायुसेना ने अपने द्वारा भेजे गए नोटिफिकेशन में अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है।
 
इस बार वायुसेना ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022, शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है। 
 
चयन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां:
 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की पहली तिथि- 24 जून 2022
 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 5 जुलाई 2022
 
चयन के लिए आयु सीमा-
 
29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच जन्म लेने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन जमा करने योग्य हैं। 
 
अग्निवीर वायु 2022 वेतन:
 
मासिक पैकेज 30,000, इन हैंड सैलरी 21,000, कार्पस फंड 9,000, कार्पस फंड (सेना की ओर से योगदान) 9,000
 
मासिक पैकेज 33,000, इन हैंड सैलरी 23,100, कार्पस फंड 9,900, कार्पस फंड (सेना की ओर से योगदान) 9,900
 
मासिक पैकेज 36,500, इन हैंड सैलरी 25,580, कार्पस फंड 10,950, कार्पस फंड (सेना की ओर से योगदान) 10,950
 
मासिक पैकेज 40,000, इन हैंड सैलरी 28,000, कार्पस फंड 12,000, कार्पस फंड (सेना की ओर से योगदान) 12,000 
 
अन्य बेनिफिट्स- 
 
1. सेवा के दौरान सभी चयनित उम्मीदवारों को 48 लाख का गैर-अंशदायी बीमा कवर दिया जाएगा।
 
2. रिटायरमेंट के बाद सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपए दिए जाएंगे।
 
3. 4 साल की सेवा के बाद प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर सर्विस कैडर के तहत रखा जाएगा।
 
4. सभी कैंडिडेट्स को अलाउंस, राशन सुविधा, यूनिफॉर्म, कैंटीन सर्विस और ट्रेवल अलाउंस दिए जाएंगे।
 
5. साल में 30 छुट्टियां दी जाएंगी।
 
6. एक बार चयन होने के बाद सभी उम्मीदवारों को मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी।