शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force Dadri massacre
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (14:52 IST)

दादरी कांड : अखलाक के परिवार की मदद करेगी वायुसेना

दादरी कांड : अखलाक के परिवार की मदद करेगी वायुसेना - Indian Air Force Dadri massacre
नई दिल्ली। वायु सेना के जिस कर्मी के पिता की कथित रूप से गौमांस का सेवन करने की अफवाह के चलते हत्या की गई उसके परिवार को हरसंभव सहायता देने का वादा करते हुए भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि वह स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है और अगर परिवार चाहे तो उसे आईएएफ के इलाके में ले आया जाएगा।
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने यहां एक आयोजन से अलग संवाददाताओं से कहा ‘जो भी मदद जरूरी है, हम कर रहे हैं। हम न सिर्फ उसके (वायु सेना कर्मी के) साथ और उसके परिवार के साथ संपर्क बनाए हुए हैं बल्कि स्थानीय प्राधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं। हर कोई ध्यान रख रहा है और उसकी तथा परिवार की मदद के लिए अपनी ओर से बेहतर कोशिश कर रहे हैं। जो भी जरूरी है वह किया जाएगा, किया जा रहा है।’
 
यह पूछे जाने पर कि क्या कारपोरल मोहम्मद सरताज के परिवार को किसी वायु सेना इलाके में लाया जाएगा, राहा ने कहा ‘यह फैसला उस पर निर्भर है और अगर वह ऐसा फैसला करता है तो हम उसकी मदद करेंगे।’ राहा ने कहा कि वह जल्द ही सरताज से मुलाकात करेंगे।
गौमांस के सेवन की अफवाह के चलते सरताज के पिता की हत्या किए जाने की घटना को वायु सेना प्रमुख ने शनिवार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी सरताज और उसके परिवार के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।
 
दादरी में 30 सितंबर को किए गए हमले में सरताज के पिता की मौत हो गई वहीं उसका भाई घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती है। (भाषा)