गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India's top polluted cities, Fog
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 दिसंबर 2014 (12:54 IST)

देश में इसलिए फैल रहा है कोहरा

देश में इसलिए फैल रहा है कोहरा - India's top polluted cities, Fog
हाल ही में जारी की गई डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर भारत के शहर हैं। इसमें दिल्ली समेंत उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के शहर इस कड़ी में टॉप पर हैं।
 
इसका सीधा असर इन दिनों कोहरे के भीषण प्रभाव को देखते हुए दिख रहा है। संयोग से यूपी, पंजाब और दिल्ली में कोहरा इस कदर छाया हुआ है कि लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। एक स्टडी के मुताबिक बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते पिछले सालों के मुकाबले यह समस्या और भी बढ़ी है।
 
पिछले साल जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक सन् 1989 से अब तक दिल्ली में कोहरे पड़ने में चार घंटे तक बढ़ोतरी देखी गई है। स्टडी ने यह भी पाया कि कोहरे का बढ़ने का कारण शहर में बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण है।
 
मई में जारी की गई डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में दिल्ली को विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया था। साथ ही भारतीय शहरों के प्रदूषण के स्तर को देखा गया तो उसमें 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों को शमिल किया गया।
 
जिसमें से सबसे ज्यादा नौ यूपी में, पंजाब में पांच और राजस्थान में चार शहर पाए गए। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 3-3 शहर वहीं जम्मू कश्मीर, बिहार और उत्तराखंड में एक-एक शहर इस श्रेणी के अंतर्गत पाए गए। छत्तीसगढ़ में रायपुर, गुजरात में अहमदाबाद और दिल्ली ने इस लिस्ट में टॉप किया। 
 
वहीं भारत की टॉप-5 साफ-सुथरा शहरों का दर्जा हासिल किया पांच दक्षिण भारत के शहरों ने, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच शहरों में से दो शहर केरल राज्य में स्थित(कोल्लम और पथानामथिट्टा) शहर हैं। वहीं इनमें से एक शहर कर्नाटक(हासन) है। और दो शहर तमिलनाडु में मदुरै और पांडुचेरी हैं। (एजेंसियां)