मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India issues 4-month medical visa to Pak baby for treatment
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शनिवार, 3 जून 2017 (07:35 IST)

सुषमा ने निभाया वादा, पाकिस्तानी बच्चे को मिला चिकित्सा वीजा

सुषमा ने निभाया वादा, पाकिस्तानी बच्चे को मिला चिकित्सा वीजा - India issues 4-month medical visa to Pak baby for treatment
इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भारत ने दिल की बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तान के ढाई महीने के एक बच्चे के लिए चिकित्सा वीजा जारी किया है। उसके पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया। बच्चे के पिता ने ट्वीट कर मामले को सुषमा के संज्ञान में लाया जिसके बाद विदेश मंत्री ने हस्तक्षेप किया।
 
इससे पहले इस हफ्ते पाकिस्तानी नागरिक केन सिड ने ट्विटर के जरिए सुषमा से अपने बेटे के लिए चिकित्सा वीजा की मांग की थी। उनके बेटे को दिल की तकलीफ है जिसका इलाज पाकिस्तान में नहीं हो सकता।
 
सुषमा ने कहा था कि बच्चे को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कृपया पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम चिकित्सा वीजा देंगे। परिवार 3 महीने से वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहा था।
 
बच्चे के पिता ने ट्विटर पर लिखा कि इतने मतभेदों के बावजूद मानवता बनी हुई है, जो देखकर अच्छा लग रहा है। आपकी कोशिशों के लिए आपका शुक्रिया! मानवता की जीत हुई है। अल्ला सबका शुक्र करे।
 
भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा कि परिवार के लिए 4 महीने का चिकित्सा वीजा जारी किया गया है ताकि भारत में बच्चे के दिल का ऑपरेशन किया जा सके। हालांकि एक और मामले में सुषमा ने पाकिस्तान के एक वकील से पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से सिफारिश कराने को कहा है।
 
सुषमा ने ट्वीट किया कि मुझे जानकर दुख हुआ कि आपके पिता को यकृत प्रतिरोपण की जरूरत है। ऐसा लगता है कि कुछ गलतफहमी है। उन्होंने कहा कि हमने मेडिकल वीजा से इंकार नहीं किया है। अगर सरताज अजीज आपके मामले में सिफारिश करें तो हम फौरन वीजा दे देंगे इसलिए मुझसे गुहार लगाने के बजाय कृपया सरताज अजीज से अनुरोध करें। वे मजहर हुसैन नाम के शख्स के ट्वीट का जवाब दे रही थीं। 
 
हुसैन ने कहा था कि प्रिय मैडम, मैं पाकिस्तान का एक वकील हूं। मेरे पिता को भारत में यकृत प्रतिरोपण के लिए तत्काल वीजा की जरूरत है। कृपया मदद कीजिए। कुलभूषण जाधव मामले के बाद भारत ने कहा था कि हमने सुझाव दिया है कि उनके विदेश मंत्री या विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज एक सिफारिशी पत्र दें और उसे तत्काल मंजूरी दे दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए पारित किया प्रस्ताव