शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India, Indian Army, Pakistan, firing, LOC
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:23 IST)

भारत देता रहेगा पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब : सेना

भारत देता रहेगा पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब : सेना - India, Indian Army, Pakistan, firing, LOC
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा भारी गोलेबारी में कल सेना के चार जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद सेना ने आज कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी।


उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने कहा कि सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का उचित ढंग से जवाब दे रही है और भारत इस तरह की हरकतों का ‘मुंहतोड़ जवाब’ देता रहेगा। उन्होंने कहा, यह (जवाबी कार्रवाई) बिना कुछ कहे चल रही है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है। हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी।

एलओसी पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में कल कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए थे और कम से कम चार लोग घायल हो गए थे। चंद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है। यहां एक कार्यक्रम के इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, हम (इस तरह की कार्रवाई का) मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा, हम समुचित ढंग से जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तान की ओर से कल की गई गोलाबारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलाबारी हो रही है। गोलों में से एक गोला अधिकारी और उनके चार जवानों के निकट गिरा, जिससे ये जवान शहीद हुए।

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गुडगांव जिले के रहने वाले कैप्टन कपिल कुंडू अपने 22वें जन्मदिन से केवल छह दिन पहले शहीद हुए। इनके अलावा साम्बा जिले के रहने वाले रोशन लाल (42), मध्यप्रदेश के रहने वाले राइफलमैन रामअवतार (27) और जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के रहने वाले शुभम सिंह (23) शहीद हो गए। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि देश के लोगों का सेना की वीरता पर पूरा भरोसा है। (भाषा)