बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (19:11 IST)

भारत की स्थिति बेहतर : एस एंड पी

भारत की स्थिति बेहतर : एस एंड पी - India
मुंबई। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत का स्थान ‘बेहतर’ करार देते हुए स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने अगले वित्त वर्ष के लिए देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को बढ़ाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। साथ ही इससे अगले वर्ष इसके 8.2 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी की है।
 
कुछ दिन पहले ही एजेंसी ने प्रति व्यक्ति निम्न आय तथा राजकोषीय घाटा ऊंचा होने को लेकर चिंता जताई थी। एसएंडपी ने कहा कि भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक बेहतर स्थान होना चाहिए। साथ ही एजेंसी ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर दिया।
 
एजेंसी के अनुसार वित्त वर्ष 2015-16 में आर्थिक वृद्धि 7.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि पूर्व में इसके 6.2 प्रतिशत रहने की भविष्यवाणी की थी, वहीं वर्ष 2016-17 में यह बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो सकती है।
 
एजेंसी ने भारत को न्यूनतम निवेश ग्रेड बीबीबी माइनस में रखा है। मीडिया को भेजे गए एसएंडपी के नोट के अनुसार मुख्य रूप से निवेश में वृद्धि तथा तेल कीमतों में नरमी मुख्य कारक हैं जिससे अर्थव्यवस्था के लिए स्थिति बेहतर हुई है। (भाषा)