गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Independence Day Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अगस्त 2016 (14:32 IST)

स्वतंत्रता दिवस : लालकिले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी का संबोधन (लाइव)

स्वतंत्रता दिवस : लालकिले की प्राचीर से नरेंद्र मोदी का संबोधन (लाइव) - Independence Day Narendra Modi
नई दिल्ली। पूरा देश आज आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर देश भर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से झंडा फहराया और फिर देश के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। आइए जानते हैं लाल किले की प्राचीर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा-...

* प्रधानमंत्री ने अपना भाषण खत्म करने के बाद स्कूल के बच्चों से मुलाकात की।

* प्रधानमंत्री मोदी के कहा कि आओ एक समाज, एक सपना, एक संकल्प, एक मंजिल, इस दिशा में हम आगे बढ़ें। भारत माता की जय, जय हिन्द।

* उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान पर भारत के रुख का बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी यानी बीआरपी ने स्वागत किया था। बलूचों के सबसे बड़े नेता बरहुमदाग बुगती ने बलूचिस्तान का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ की है। पीओके में भी पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया था। गिलगिट-बाल्टिस्‍तान में पाकिस्‍तान और पाक पुलिस के अत्‍याचारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्‍या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए और नारेबाजी की। वहां के स्थानीय नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीख करके उनसे वहां दखल देने की गुजारिश की थी। कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। हम संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करेंगे लेकिन देश की अखंडता से कोई समझौता नहीं करेंगे।

* नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बलूचिस्तान के लोगों ने, पाक अधिकृत  गिलगिट-बाल्टिस्‍तान के लोगों ने जिस प्रकार से मुझे बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। जिस तरह से मेरा आभार व्यक्त किया। जिस तरह से उन्होंने मेरे प्रति सद्भावना जताई है। दूर सुदूर बैठे हुए इन लोगों ने हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री का अभिवादन नहीं किया उन्होंने मेरे देश के सवा सौ करोड़ लोगों का अभिवादन आभार व्यक्ति किया है। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं।
 
*प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उन लोगों ने देश के प्रधानमंत्री का नहीं सवा सौ करोड़ देशवासियों को सम्मानित कर उनका आभार माना है।

* पेशावर के आतंकी हमले का जिक्र भी मोदी ने किया, जिसमें बहुत से बच्चों के बेदर्दी से मार दिया गया। वे बोले कि ऐसे आतंकवाद का सभी देशों को विरोध करना चाहिए।
 
*देश को गरीबी से आजादी दिलाने से बड़ी कोई आजादी नहीं हो सकती है। हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौती है गरीबी। अगर हम अपनों से लड़ने के बजाए गरीबी से लड़ेंगे, तो देश विकास की ओर बढ़ेगा। आतंकवाद के जरिए निर्देशों को मारने का काम होता रहा है। मैं नौजवानों से अनुरोध करता हूं कि लौट आइए और अपने घरवालों के बारे में सोचिए। हिंसा से किसी का भला नहीं होता है। हम सम्मान करना जानते हैं, सत्कार करना जानते हैं।
 

 

*आजादी के बाद 33 हजार से अधिक पुलिस और जवानों का बलिदान हुआ है। ये पर्व उनके नमन करता है। इसी दिशा में वन रैंक वन पेंशन को लागू किया गया।
*महिलाओं को रात में भी काम करने का मौका दिया गया, ताकि महिला-पुरुष का भेदभाव न हो।
 
*हर दुकान चलाने वालों को 365 दिन दुकान चलाने का मौका दिया गया।
*नौजवानों के लिए बहुत से अवसर हर दिन पैदा हो रहे हैं। जैसे- जैसे काम बढ़ेगा, वैसे-वैसे मौके बढ़ेंगे।
*समय की मांग है कि युवाओं को रोजगार मिले और पूरे देश का कल्याण हो सके।
*भारत एक युवा देश है, जिसके पास 65 फीसदी जनता 35 साल से कम की है।
*हर नागरिक को समाज की बुराई से ऊपर उठना होगा। सशक्त हिंदुस्तान, सशख्त समाज के बिना नहीं बन 
*रामानुजाचार्य भगवान के सभी भक्तों कहते थे कि भेदभाव मत करो, हर किसी का सम्मान करो, किसी का अनादर मत करो। देश अगर इन सबमें बंट जाएगा तो विकास नहीं हो सकेगा।

* ईपीएफ में 27 हजार करोड़ रुपए पड़े थे, इसका समाधान करने के लिए मजदूरों को यूएएन नंबर दिया गया, ताकि पैस मजदूर कहीं भी नौकरी करे उसे ही मिले, न कि सरकारी खजाने में सड़ता रहे।
* बिजली के दामों में कटौती की गई है, ताकि हर किसी को बिजली सही कीमत पर मिल सके।

* हमने सरकार की पहचान से ज्यादा हिंदुस्तान की पहचान पर बल दिया।
* साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के पिछली सरकारों के प्रोजेक्ट जो रुके हुए थे, मैंने कहा कि इनको पूरा करो।
* जब नीति साफ हो, नीयत स्पष्ट हो, तब निर्णय करने का जज्बा भी कुछ और होता है। हमारी सरकार लास्टमैन डिलीवरी पर बल दे रही है।
* हमने आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया।

* हमने जमीन की सेहत पर ध्यान दिया। हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड और जल प्रबंधन पर बल दिया है।
* साढ़े तीन सौ रुपए में बिकने वाले एलईडी बल्व, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपए में बांटे जा रहे हैं।
* पहले की सरकार में मुद्रास्फीति 10% को पार कर जाती थी, लेकिन हमने मुद्रास्फीति को 6% से आगे नहीं बढ़ने दिया।
* जितना प्रयास मुझसे होगा करता रहूँगा, गरीब की थाली को महंगी नहीं होने दूंगा।
* सामान्य व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं था। हमने 21 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़कर असंभव को संभव किया।

*सुराज्य के लिए सुशासन भी जरूरी है। अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी। सिफारिश की जरूरत नहीं होगी।
* पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी। आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है।
* हमने 60 सप्ताह में चार करोड़ नए लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन दिए।
* 21 करोड़ नागरिकों को जनधन योजना में जोड़कर हमने असंभव को संभव कर दिया। ये सवा सौ देशवासियों ने किया है।

* पहले पासपोर्ट पाने के लिए अगर सिफारिश नहीं है तो चार-छह महीने यूं ही चले जाते थे. आज हफ्ते-दो हफ्ते में पासपोर्ट पहुंचा दिया जाता है।
*सरकार में जवाबदेही होनी चाहिए।
*आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं और पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होता है।
*आज एक मिनट में 15 हजार रेल टिकट मिलना संभव हो गया है।
*अब सरकार आक्षेपों से घिर हुई नहीं है, अपेक्षाओं से घिरी हुई है।

* भारत के पास अगर लाखों समस्याएं हैं तो भारत के पास मस्तिष्क भी है जो समाधान निकालने का ताकत रखती हैं।
*मोदी ने कहा स्वराज को सुराज में बदलना ये सवा सौ देशवासियों का संकल्प है।
* वेद से लेकर विवेकानंद तक, उपनिषद से लेकर उपग्रह तक, सुदर्शन धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, भीम से लेकर भीमराव तक भारत का एक पुरातन इतिहास रहा है। 

*प्रधानमंत्री ने कहा कि पटेल, नेहरू, गांधी ने संघर्ष किया. उसी का नतीजा है कि हमें आजादी में सांस लेने का मौका मिला है।
* प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया। 
* मनोहर पार्रिकर ने प्रधानमंत्री का लाल किले पर स्वागत किया।
 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांंधी की समाधि पर फूल अर्पित किए।



*
प्रधानमंत्री ने कहा- मेरे प्यारे देश वासियों मैं आपको आजादी के दिवस पर बहुत बहुत बधाई देता हूं।
 

*उसके बाद वह ठीक 7.32 बजे लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। मोदी 7.35 बजे देश को संबोधित करेंगे। *पीएम मोदी तीसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इस बार सुरक्षा के मद्देनजर लाल किले पर जहां से मोदी भाषण देंगे वहां बुलेटप्रूफ शीशे का एन्क्लोजर(घेरा) बनाया गया था. लेकिन उसे हटा दिया गया है। 
*इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री सुभाष राव भांभरे, मंत्री मनोहर पर्रिकर, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार पीएम मोदी की अगवानी करेंगे, रक्षा  उसके बाद दिल्ली एरिया जीओसी लें. जनरल विजय कुमार के नेतृत्व में तीनों सेनाओं की टुकड़िया और दिल्ली पुलिस की टुकड़ी पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देंगी।
* लालकिले पर मेहमान पहुंच चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और एलजी नजीब जंग मंच पर विराजमान हैं।
*पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अपनी धर्मपत्नी के साथ लालकिले पर मौजूद हैं।
 
इस बार के भाषण के लिए पीएम ने आम लोगों से राय मांगी थी। इसलिए पूरे देश की नजरें इस बात पर रहेंगी कि पीएम क्या बोलते हैं? वैसे 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं। दिल्ली पुलिस के तकरीबन 10 हजार जवान और अर्धसैनिक बल राजधानी और लाल किले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

आजादी के जश्न में खलल रोकने के लिए देश के चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा है। आतंकी खतरे के मद्देनजर दिल्ली से लेकर मुंबई तक जमीन, हवा और पानी पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है। करीब 45,000 जवानों को शहर भर में तैनात किया गया है। लाल किला और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के अलावा पूरी राजधानी में खासतौर पर बाजारों, मॉल्स और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
 
अधिकारियों ने कहा कि जमीन और आसमान में सुरक्षा के लिए 17वीं शताब्दी के लाल किले पर उपकरण लगाए गए हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को तीसरी बार संबोधित करेंगे। दिल्ली की सड़कों पर वाहनों और चालकों की जांच के लिए सैकड़ों पुलिस अवरोधक लगाए गए हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि लाल किले के सामने और आसपास के रिहायसी इलाकों की अच्छी तरह से जांच की गई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पुलिस ने होटलों और अतिथि गृहों की जांच की है। मुगल स्मारक और इससे लगे पांच किमी के इलाके में दिल्ली पुलिस के करीब 9,000 सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की तैनाती की गई है।
 
सैकड़ों अतिविशिष्ट अतिथि सोमवार को लाल किले पर होने वाले इस समारोह में भाग लेंगे। इसमें वरिष्ठ राजनेता, राजनयिक और सैन्यकर्मियों के अलावा हजारों आम नागरिक और बच्चे शामिल होंगे। समारोह स्थल की जमीनी सुरक्षा के साथ हवाई सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। 70वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को लाल किले पर होगा।
 
 
लालकिले में और चारों तरफ करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस विशाल स्मारक पर उच्च-रिजोल्यूशन क्षमता वाले कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 3,000 पेड़ों की छंटाई की है। सुरक्षा अधिकारियों को मुख्य बाजारों, हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, दिल्ली मेट्रो स्टेशन और सामरिक महत्व के स्थलों पर तैनात किया गया है। लाल किले की तरफ जाने वाले मार्गो -नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और लिंक रोड को सोमवार सुबह पांच बजे से चार घंटों के लिए सामान्य यातायात के लिए बंद किया गया है।