मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income Tax Returns
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2017 (18:03 IST)

दो लाख की राशि में दिखाना होगा रिटन फार्म

दो लाख की राशि में दिखाना होगा रिटन फार्म - Income Tax Returns
नई दिल्ली। नोटबंदी की 50 दिन की अवधि के दौरान किसी तरह के ऋण या क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के लिए दी गई 2 लाख रुपए की नकद राशि को अब नए एक पेज के आयकर रिटन फॉर्म में दिखाना होगा।

आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले नए आयकर रिटर्न फॉर्म अधिसूचित किए थे। यह फॉर्म आकलन वर्ष 2017-18 (वित्त वर्ष 2016-17) के लिए जारी किया गया है। नए फॉर्म में आय, छूट और अदा किए गए कर की जानकारी देने के अलावा एक नया खंड है। इसमें नोटबंदी की 50 दिन की अवधि के दौरान 2 लाख रुपए से अधिक की किसी तरह की बैंक जमा करने की भी जानकारी देनी होंगी।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि इस खंड का उपयोग नोटबंदी के दौरान ऋण या क्रेडिट कार्ड बिल के लिए किए गए 2 लाख रुपए से अधिक के नकद भुगतान की जानकारी देने के लिए भी किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ईवीएम मशीन को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा