गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income tax return
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (11:04 IST)

महंगी पड़ेगी आयकर रिटर्न में देरी, होगा जुर्माना...

महंगी पड़ेगी आयकर रिटर्न में देरी, होगा जुर्माना... - Income tax return
नई दिल्ली। अगर आपने समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहींं दाखिल किया तो परेशानी हो सकती है। कर आकलन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राजस्व विभाग ने प्रस्ताव किया है कि करदाताओं द्वारा आयकर रिटर्न व संशोधित रिटर्न हर आकलन वर्ष में मार्च अंत तक दाखिल करना अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए।
 
वित्त विधयेक 2017 के ज्ञापन के अनुसार विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने में देरी करने पर शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव किया है। जिन करदाताओं की आय पांच लाख रुपए से अधिक नहीं है उन पर 1000 रुपए का शुल्क लगाया जा सकता है।
 
इसी तरह अगर पांच लाख रुपए से अधिक आय वाला निर्धारिती आकलन वर्ष में तय समय जुलाई के बाद व 31 दिसंबर तक रिटर्न दाखिल करता है तो 5000 रुपए का जुर्माना शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। वहीं दिसंबर के बाद आईटीआर दाखिल करने पर 10,000 रुपए के शुल्क का प्रस्ताव है।
 
इसका मतलब है कि कर निर्धारिती अपनी आईटीआर आकलन वर्ष के मार्च अंत तक दाखिल करें। उदाहरण के लिए वित्त वर्ष 2017-18 की रिटर्न आखिर में मार्च 2019 के अंत तक दाखिल करनी होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लिव इन पार्टनर की हत्या, चबूतरा बनाकर घर में ही दफनाई लाश