गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Headley on Israt Jaha
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (13:06 IST)

हेडली का खुलासा, आत्मघाती हमलावर थी इशरत जहां

हेडली का खुलासा, आत्मघाती हमलावर थी इशरत जहां - Headley on Israt Jaha
मुंबई। पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने एक अहम दावा करते हुए आज कहा कि गुजरात में वर्ष 2004 में हुई कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां वास्तव में लश्कर ए तैयबा आतंकवादी संगठन की एक आत्मघाती हमलावर थी। इस खुलासे से विवादास्पद मुठभेड़ को लेकर नया विवाद पैदा होने की संभावना है।
 
हेडली ने अमेरिका से वीडियो लिंक के जरिए गवाही देते हुए मुंब्रा की 19 वर्षीय लड़की के बारे में खुलासा किया। जब विशेष सरकारी अभियोजक उज्ज्वल निकम ने हेडली से उस असफल अभियान के बारे में जिरह की जिसका जिक्र लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने उससे (हेडली) किया था, तो उसने इशरत का नाम लिया।
 
हेडली ने अदालत को बताया कि लखवी ने उससे लश्कर के एक अन्य आतंकवादी मुजम्मिल बट्ट के भारत में उस असफल अभियान का जिक्र किया था जिसमें आतंकवादी संगठन की एक महिला सदस्य मारी गई थी।
 
इस अभियान और उसमें शामिल सदस्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए निकम के जोर देने पर हेडली ने कहा कि मुझे बताया गया था कि पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक महिला आत्मघाती हमलावर मारी गई थी। 
 
इसके बाद अभियोजक ने तीन नाम लिए जिनमें से हेडली ने इशरत के नाम को चुना। इससे पहले उसने अदालत को बताया कि लश्कर में एक महिला शाखा है और किसी अबु ऐमन की मां इसकी अध्यक्ष थी। (भाषा)