बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hanumanthappa, medical buletin, ventilator, Siachin
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (19:25 IST)

हिमवीर हनुमंथप्पा की हालत बिगड़ी

हिमवीर हनुमंथप्पा की हालत बिगड़ी - Hanumanthappa, medical buletin, ventilator, Siachin
नई दिल्ली। सियाचिन में छह दिन के बाद बर्फ में जीवित दबे मिले सेना के लांस नायक हनुमंथप्पा  कोपड़ की हालत बिगड़ गई है। वे अभी सेना के अस्पताल में अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। हनुमंथप्पा की हालत बिगड़ने की जानकारी शाम को 6 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि कोमा में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हनुमंथप्पा के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी डॉक्टरों और परिजनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। परिजन ही नहीं पूरा देश हनुमंथप्पा के लिए दुआ कर रहा है। 
देर शाम सेना के अस्‍पताल से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, लांस नायक हनुमंथप्पा के दिमाग में ऑक्‍सीजन की कमी हो गई है, साथ ही उनके फेफड़ों में निमोनिया हो गया है।
 


यह हिमवीर गत तीन फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा है। बचाव अभियान के दल को यह जांबाज सोमवार को बर्फ में दबा मिला था। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कल यहां सेना के आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
लांस नायक के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल द्वारा आज दोपहर में भी जारी बुलेटिन में कहा गया था कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं लेकिन शाम होते होते उनकी सेहत बिगड़ गई और शरीर के कई अंग काम नहीं करने से डॉक्टरों की चिंता और बढ़ गई है। 
 
हालांकि सेना के अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम उनका उपचार कर रही है और इसके लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और सेहत को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी हो रहे हैं। (वेबदुनिया/वार्ता)