बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurjer movement
Written By
Last Updated :जयपुर , गुरुवार, 28 मई 2015 (23:58 IST)

राजस्थान में गुर्जर आन्दोलन समाप्त, 5% मिलेगा आरक्षण

राजस्थान में गुर्जर आन्दोलन समाप्त, 5% मिलेगा आरक्षण - Gurjer movement
जयपुर। सरकार से बातचीत के बाद पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आठ दिन से राजस्थान में जारी गुर्जर आन्दोलन आज समाप्त हो गया। आन्दोलन समाप्त होने के साथ ही कल से दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल हो जाएगा।

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेम सिंह भडाना ने पांचवे दौर की बातचीत समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों के बीच सहमति की घोषणा की।
 
कर्नल बैंसला ने कहा आज रात दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर पीलूपुरा के निकट एवं अन्य सड़क मार्ग पर रास्ता जाम कर बैठे आन्दोलनकारी हट जाएंगे। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि सरकार गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अलग से विधेयक लेकर आएगी, जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। यह आरक्षण 50 प्रतिशत से ऊपर होगा।
 
उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित करवाने के बाद इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा और इसके लिए पांचवे दौर की बातचीत निर्णायक साबित हुई।
 
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि समिति ने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है, आन्दोलनकारी आज रात ही रेल ट्रैक और सड़क मार्ग से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि आन्दोलन समाप्ति की अधिकृत घोषणा पीलूपुरा में की जाएगी। (भाषा)