बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurjer movement
Written By

गुर्जर आंदोलन : रेलवे को 100 करोड़ का नुकसान

गुर्जर आंदोलन : रेलवे को 100 करोड़ का नुकसान - Gurjer movement
नई दिल्ली। मौजूदा गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे को करीब 100 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। आंदोलन के चलते अभी तक कोटा-मथुरा मार्ग पर 326 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने या मार्ग प्रवर्तित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
 
इसके अलावा 21 मई से आईआरसीटीसी पर करीब 1.9 लाख टिकट रद्द किए गए हैं। इससे साइट पर जाने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
 
कोटा-मथुरा मार्ग पर दक्षिण एवं उत्तर तथा उत्तर एवं पश्चिम के बीच प्रमुख रेल यातायात चलता है तथा आंदोलन के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यात्री सेवा के अलावा आंदोलन के कारण माल गाड़ियों के आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव है। इसके चलते कई मालगाड़ियों का मार्ग बदला गया है।' (भाषा)