शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurjar stir to continue as talks with government fail
Written By
Last Updated :जयपुर , बुधवार, 27 मई 2015 (14:43 IST)

गुर्जर आरक्षण : नहीं निकला समाधान, यात्री परेशान

गुर्जर आरक्षण : नहीं निकला समाधान, यात्री परेशान - Gurjar stir to continue as talks with government fail
जयपुर। पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गत बृहस्पतिवार से रेल और सड़क मार्ग जाम कर बैठे गुर्जर आन्दोलनकारियों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच समझौते के लिए आज हो रही तीसरे दौर की बातचीत समाप्त हो गई। अगले दौर की बातचीत आज शाम फिर होगी।
 

सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों में बातचीत पचास प्रतिशत आरक्षण के दायरे में ही पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर अटकी हुई है।
 
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने कहा कि समिति ने सरकार को पचास प्रतिशत आरक्षण के दायरे में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग शुरू से की है लेकिन सरकार इस मांग पर सहमत नहीं है।
 
जयपुर के सचिवालय में सरकार के साथ तीसरे दौर की बातचीत में शामिल सिंह ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने आज बातचीत के दौरान मौखिक रूप से पचास प्रतिशत आरक्षण के दायरे में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने से इंकार कर दिया है।
 
सरकार यह लिखित रूप में नहीं देना चाहती जबकि हम यह लिखित रूप में चाहते हैं कि सरकार पचास प्रतिशत आरक्षण के भीतर पांच प्रतिशत आरक्षण गुर्जरों को क्यों नहीं दे सकती।
 
समिति के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने इस बारे में विचार कर मसौदा तैयार करने के लिए कुछ समय मांगा है और शाम को फिर वार्ता करने की बात कही है। अगले दौर की बातचीत के लिए हम तैयार है लेकिन इसका पहला मुद्दा पचास प्रतिशत के भीतर गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण का ही है। इस मुद्दे पर सहमति बनने के बाद ही अगले मुददे पर बातचीत होगी।
 
समिति के प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार के मसौदे की प्रतीक्षा करेंगे। जयपुर में कल और आज सरकार से हुई दूसरे और तीसरे दौर की बातचीत में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला शामिल नहीं हैं। कर्नल बैंसला पीलूपुरा में ही अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रेक के निकट बैठे हैं।
 
बातचीत को लेकर सरकार का पक्ष जानने के लिए गुर्जर प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना से कई बार सम्र्पक करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी। सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों से बातचीत को लेकर सरकार के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
 
इधर, गुर्जर संघर्ष समिति के आहवान पर गत बृहस्पतिवार से आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों ने पीलूपुरा के निकट दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग और दौसा जिले के सिकन्दरा के निकट जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रखा है। इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों और सड़क यातायात को परिवर्तित मार्ग से निकाला जा रहा है।
 
गुर्जर आन्दोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से सरकार की ओर से बातचीत कर रही मंत्रिमंडल की तीन सदस्यीय उप समिति के सदस्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि कई मुददों पर बातचीत चल रही है और शाम को फिर बातचीत होगी।
 



 

यह ट्रेनें आज भी रहेगी रद्द... 
 
* 12415 इंदौर–हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 12416 निजामुद्दीन–इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस
* 12907 बांद्रा–हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 12915 अहमदाबाद–हज़रतनिज़ामुद्दीनएक्सप्रेस
* 19023 मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस
* 19037 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस
* 22917 बांद्रा–हरिद्वार एक्सप्रेस
* 22913 मुंबई–नई दिल्ली एक्सप्रेस
* 12947 अहमदाबाद – पटना एक्सप्रेस
* 19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस
* 12910 निजामुद्दीन-बांद्रा एक्सप्रेस
* 12912 हरिद्वार- वलसाड एक्सप्रेस
* 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस
* 15668 कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
* 19020 देहरादून –बांद्रा एक्सप्रेस
* 19024 फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस
* 19038 गोरखपुर - बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस
* 22942 जम्मू तवी- इंदौर एक्सप्रेस
* 22443 कानपूर- - बांद्रा एक्सप्रेस
* 29020 मेरठ – मंदसौर एक्सप्रेस
* 12218 चंडीगड़ –कोचिवेली एक्सप्रेस
* 12483 कोचिवेली –अमृतसर एक्सप्रेस
* 12964 उदयपुर – हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 12963 हज़रतनिज़ामुद्दीन - उदयपुर एक्सप्रेस
* 12964 उदयपुर–हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 22633 त्रिवेन्द्रम- हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 22655 त्रिवेन्द्रम- हज़रतनिज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
* 12475 हापा – जम्मूतवी एक्सप्रेस