शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. gujjar leader kirori singh bainsla
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2015 (08:22 IST)

गुर्जर आरक्षण : कर्नल बैसला सरकार से बातचीत को तैयार

गुर्जर आरक्षण : कर्नल बैसला सरकार से बातचीत को तैयार - gujjar leader kirori singh bainsla
जयपुर/भरतपुर। गुर्जरों को विशेष वर्ग में 5 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के आह्वान पर सैंकड़ों गुर्जर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग के डूमरिया और पीलूपुरा रेलवे ट्रेक पर शनिवार को तीसरे दिन भी डटे हुए हैं।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटा मंडल के डुमरिया और फतेहसिंहपुरा स्टेशन की रेलवे ट्रेक पर कब्जा करने से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के मार्गों में परिवर्तन किया है।
 
पश्चिम सेंट्रल रेलवे के अनुसार मुंबई से चलने वाली 14 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है जबकि 16 सवारी गाड़ियों को 22 मई और 23 मई तक वैकल्पिक मार्गो से चलाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि भरतपुर-हिडोंन राजमार्ग पर भी सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।
 
गुर्जर आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को दौसा जिले में कुछ बसों पर पथराव किया जिससे एक महिला घायल हो गई। इस बीच समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि सरकार के साथ आज बयाना में बातचीत होगी लेकिन गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
 
सरकार के साथ बातचीत करने के लिए अपने बर्ताव में नरमी लाते हुए राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा, ‘संघर्ष समिति का दल सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कल बातचीत के लिए तैयार है और बातचीत संभवतया बयाना कस्बे में होगी।’
 
बैंसला ने कहा कि सरकार ने आंदोलन के मुद्दे पर जयपुर या भरतपुर बातचीत करने की पेशकश की थी लेकिन समिति ने दोनों स्थानों की पेशकश को ठुकराते हुए बयाना में बातचीत करने का प्रस्ताव किया था जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है।
 
इससे पूर्व जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सरकार का पत्र सौंपा था जिसमें सरकार ने बातचीत के लिए उन्हें बुलाया था, लेकिन शुरू में संघर्ष समिति सरकार के साथ बातचीत को तैयार नहीं हुई और कहा कि सरकारी प्रतिनिधि के साथ बातचीत पीलूपुरा के रेलवे ट्रेक पर ही होगी।
 
इससे पहले संघर्ष समिति ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संबंध बातचीत पीलूपुरा में रेलवे ट्रेक पर ही बातचीत करने का जोर दिया था लेकिन अब कुछ नरम होते हुए बातचीत बयाना में करने पर सहमति जताई है। समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने यह निर्णय सरकार के पत्र पर समाज के लोगों के साथ बातचीत के बाद लिया है और समिति का एक दल कल बयाना बातचीत के लिए जाएगा।