शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, Foods, GST Council
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (19:19 IST)

1 जुलाई से अधिकांश खाद्य पदार्थ होंगे सस्ते

1 जुलाई से अधिकांश खाद्य पदार्थ होंगे सस्ते - GST, Foods, GST Council
नई दिल्ली। देश के इतिहास में आजादी के बाद के सबसे बड़े अप्रत्यक्ष कर सुधार 'एक राष्ट्र, एक कर' की अवधारणा पर आधारित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 1 जुलाई से लागू होने पर अधिकांश खाद्य पदार्थ, लग्जरी कारें, मोटरसाइकल, साइकल आदि जहां सस्ते हो जाएंगे, वहीं स्कीम्ड मिल्क, कस्टर्ड पाउडर, चॉकलेट, इंस्टेंट कॉफी और मेकअप के सामान जैसे उत्पाद महंगे हो जाएंगे। 
 
जीएसटी परिषद ने सभी उत्पादों और सेवाओं के लिए दरें तय कर दी हैं, जो 1 जुलाई से प्रभावी होंगी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री 30 जून की मध्यरात्रि संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में घंटा बजाकर देश में जीएसटी लागू किए जाने का ऐलान करेंगे। परिषद ने हालांकि कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरें संशोधित की हैं और 30 जून को होने वाली परिषद की बैठक में भी कुछ वस्तुओं और सेवाओं की दरों में संशोधन की संभावना है। 
 
परिषद ने जीएसटी के लिए चार दरें- पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत तय की हैं। उच्चतम दर में शामिल अधिकांश वस्तुओं पर अधिभार लगाया गया है जबकि खाने की अधिकांश खुली वस्तुओं पर शून्य जीएसटी है। परिषद ने सेवाओं के लिए भी दरें तय कर दी हैं। कुछ सेवाओं के महंगे होने का असर भी वस्तुओं पर पड़ेगा। 
 
जिन वस्तुओं को शून्य जीएसटी में रखा गया है उनमें खुला आटा, चावल, मैदा, बेसन, गेहूं, दूध, दही, लस्सी, पनीर, अंडा, मीट, मछली, शहद, ताजे फल एवं सब्जियां, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, मिट्टी के बर्तन, खेती के उपकरण, गैर-ब्रांडेड ऑर्गेनिक खाद आदि शामिल हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्‍यूबलाइट के शो में चले पटाखे, दर्शकों की जान पर बन आई (वीडियो)