गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 16 जुलाई 2017 (08:52 IST)

अब सरकार से सीखें जीएसटी के गुर..

अब सरकार से सीखें जीएसटी के गुर.. - GST
नई दिल्ली। जीएसटी को लेकर रोज नई-नई बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों की मदद करती है और कुछ भ्रम फैलाती है। सरकार ने लोगों की परेशानी को देखेते हुए नई कर व्यवस्‍था की बारीकियां सिखाने के लिए लोगों को खुद ही प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। 
 
सरकार ने छह महीने में करीब दो लाख लोगों को नई कर व्यवस्था की बारीकियां सिखाने के लिए शनिवार से जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इन लोगों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।
 
कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीएसटी प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया जाएगा ताकि कर देनदारी के आकलन, पंजीकरण जैसे क्षेत्रों में कारोबारों को मदद मिल सके।
 
उन्होंने कहा कि इस जीएसटी कार्यक्रम को देश के 14 राज्यों में लागू किया जाएगा तथा छह महीने की अवधि में करीब दो लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ हमला : महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत