मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Government, new calendar, theme
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (18:07 IST)

सरकार के नए कैलेंडर की थीम ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’

सरकार के नए कैलेंडर की थीम ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ - Government, new calendar, theme
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पहल के तहत सरकार ने वर्ष 2015 के कैलेंडर की थीम ‘स्वच्छ भारत, हरित भारत’ रखी है।

इस कैलेंडर के प्रथम पेज जनवरी माह के कैलेंडर पर मोदी की झाडू़ से सड़क साफ करते हुए तस्वीर लगाई गई है।

पहली बार इस कैलेंडर का डिजिटल स्वरूप एक मोबाइल ऐप के रूप में जारी किया गया। इसका उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने किया।

जेटली ने कहा कि सरकार के दो मुख्य कार्यक्रमों को इस कैलेंडर में समाहित किया गया है। पहला सामाजिक अभियान ‘स्वच्छ भारत’ और दूसरा एक विकास कार्यक्रम ‘डिजिटल इंडिया’ इसलिए इस कैलेंडर का डिजिटल स्वरूप एक मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध होगा।

जेटली ने कहा कि तकनीक की उपयोगिता से कोई इंकार नहीं कर सकता और यह लोगों की भलाई के लिए प्रयोग की जानी चाहिए और इसके लिए उन्होंने दृश्य एवं श्रव्य प्रचार विभाग (डीएवीपी) को बधाई भी दी।

आम कैलेंडर में जहां साधारण जानकारी है वहीं मोबाइल ऐप वाले संस्करण में उपयोगकर्ता सरकार की ताजातरीन पहलों से जुड़े रहेंगे और उन्हें पत्र सूचना कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय की जनकारी मिलती रहेगी और इन विभागों के यू-ट्यूब चैनल के लिंक से जुड़े रहेंगे। (भाषा)