गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government employee NPS
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (08:58 IST)

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, एनपीएस में मिलेगा यह बड़ा फायदा

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, एनपीएस में मिलेगा यह बड़ा फायदा - Government employee NPS
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में सरकार का योगदान बढ़ाकर मूल वेतन का 14 प्रतिशत कर दिया। यह फिलहाल 10 प्रतिशत है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत बना रहेगा।
 
मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों के 10 प्रतिशत तक योगदान के लिए आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी। फिलहाल सरकार तथा कर्मचारियों का योगदान एनपीएस में 10-10 प्रतिशत है।
 
कर्मचारियों का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत पर बना रहेगा जबकि सरकार का योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को कुल कोष में से 60 प्रतिशत अंतरित करने को मंजूरी दी गई जो फिलहाल 40 प्रतिशत है। सूत्रों ने कहा कि साथ ही कर्मचारियों के पास निश्चित आय उत्पादों या शेयर इक्विटी में निवेश का विकल्प होगा।
 
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार यदि कर्मचारी सेवानिवृत्ति के समय एनपीएस में जमा धन का कोई भी हिस्सा निकालने का निर्णय नहीं करता है और 100 प्रतिशत पेंशन योजना में हस्तांतरित करता है तो उसका पेंशन अंतिम बार प्राप्त वेतन का 50 प्रतिशत से अधिक होगा।
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने चेताया, अमेरिका का बुरा चाहता है ईरान, नहीं हासिल करने देंगे परमाणु हथियार