शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Godhra incident
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (19:45 IST)

गोधरा कांड का एक और फरार आरोपी पकड़ाया

गोधरा कांड का एक और फरार आरोपी पकड़ाया - Godhra incident
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुजरात दंगों का प्रमुख कारण माने जाने वाले 27 फरवरी 2002 के गोधरा साबरमती एक्सप्रेस आगजनी कांड, जिसमें  59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, के 13 साल से फरार एक आरोपी कासम इब्राहीम भमेड़‍ी को सोमवार को दाहोद रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
 
गोधरा कांड के एक अन्य फरार आरोपी कादिर गनी पातड़िया को गोधरा पुलिस की स्थानीय खुफिया  शाखा (एलसीबी) ने गत 22 जुलाई को मध्यप्रदेश के झाबुआ से गिरफ्तारी की थी।
 
एटीएस के सब इंस्पेक्टर रमेश अमीन ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश में  एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे कासम को अपराह्न लगभग 11 बजे रेलगाड़ी से उतरने पर  पकड़ा गया। 
 
उसे आगे की पूछताछ के लिए गांधीनगर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंप दिया गया है। वह  गोधरा के ही जूना डाकोर रोड का रहने वाला बताया गया है। (वार्ता)