बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. fog effect in North India, rail traffic gets affected
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (10:21 IST)

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, रेल यातायात पर बुरा असर

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, रेल यातायात पर बुरा असर - fog effect in North India, rail traffic gets affected
नई दिल्ली। कोहरे का कहर ट्रेनों के परिचालन पर जारी है जिससे उत्तर की ओर जाने वाली राजधानी और शताब्दी समेत 81 ट्रेनें अपने समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं, जबकि 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया।
 
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम दृश्यता के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण 81 ट्रेने कई घंटे विलंब से चल रही हैं जबकि तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 12 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे और साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर क्रमश: 100-100 मीटर दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी उत्तर की ओर जाने वाली राजधानी और शताब्दी समेत 64 ट्रेनें अपने समय से कई घंटे विलंब से चल रही थी, जबकि 12 ट्रेनों को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया।