बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. flood in tamilnadu
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2015 (23:15 IST)

#ChennaiFloods: टापू बना चेन्नई, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड...

#ChennaiFloods: टापू बना चेन्नई, टूटा 100 साल का रिकॉर्ड... - flood in tamilnadu
तमिलनाडु में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खबरों के मुताबिक के मुताबिक बाढ़ से करीब 189 लोगों की जान चली गई है। रेलवे और हवाई या‍त्रा पर भारी बारिश का असर पड़ा है।
 

* तमिलनाडु में भीषण बारिश ने पिछले सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसके चलते चेन्नई एक टापू में बदल गया और साथ ही राज्य के कई तटीय इलाके जलमग्न हो गए।
* मुख्यमंत्री जयललिता कल चेन्नई शहर और उपनगरीय इलाकों तथा कांचीपुरम और तिरूवल्लूर जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण करेंगी।
* भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घोषणा की कि भारी बारिश तथा अगले 72 घंटों में भी और बारिश होने की आशंका के चलते चेन्नई हवाई अड्डा छह दिसंबर तक बंद रहेगा।
* चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 49 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि चेमबरमबक्कम में 47 सेंटीमीटर बारिश हुई है जहां जलाशय का करीब 25 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आदयार नदी में छोड़ा गया है। बारिश के कारण लोगों के घर-बार तबाह हो गए हैं।
* आदयार नदी के किनारे हाउसिंग बोर्ड के घरों में बाढ़ का पानी दूसरी मंजिल तक पहुंच गया है और नगर तथा उपनगरीय इलाके में राहत एवं बचाव की उम्मीद में लोग छतों पर डेरा डाले हुए हैं।
* अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण महानगर और राज्य के दूसरे हिस्से में मरने वाले लोगों की संख्या 197 तक पहुंच गई है।
 
* वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों हुंदै, फोर्ड और रेनो ने बाढ़ की वजह से चेन्नई में अपना परिचालन स्थायी तौर पर बंद कर दिया है।
* तमिलनाडु में महाप्रलय से 15 हजार करोड़ का नुकसान
* चेन्नई के लिए अगले 48 घंटे कड़ी परीक्षा के होंगे 
* चेन्नई में अगले तीन दिनों तक होती रहेगी बारिश 
* मौसम विभाग के निदेशक एलएस राठौर का बयान  
 

*तमिलनाडु में बीएसएनएस की सेवा भी मुफ्त सेवा। टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया ऐलान- एक हफ्ते तक मुफ्त रहेगी सेवा। 

*एयरपोर्ट पर 4000 लोग फंसे   
*चार लाख लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है। 

*बाढ़ प्रभावितों को एयरटेल की मदद। एयरटेल ने इंटरनेट का डेट फ्री किया। 30 रुपए का टॉकटाइम और 50 एमबी का डेटा फ्री किया। 

* सूत्रों के अनुसार चेन्नई में ही 50 लाख लोग जलभराव से प्रभावित हैं। 

* तमिलनाडु की बारिश पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई है, बैठक में बारिश में राहत कार्यों पर चर्चा की गई। इस बैठक में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, वैंकेंया नायडू और अरुण जेटली शामिल हुए। 

* तमिलनाडु में भारी बारिश से बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर  नौसेना का INS एरावत मदद के लिए रवाना  हो गया है। 
 
* इस  चेन्नई में इस बार बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।
 
बारिश ने मचाई तबाही। फोटो देखने के लिए क्लिक करें 

मौसम विभाग ने 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पानी भरने से एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। चेन्नई से सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र तमिलनाडु को हर संभव मदद करेगा। 

बारिश से जुड़ी हर जानकारी का ताजा हाल
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में आई बाढ़ से निपटने के लिए केन्द्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद और सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री  ने सुश्री जयललिता से बात कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
 
* राज्य की मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्यों में सहायता के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना की सेवाओं की मांग की है। सुश्री जयलिलता ने प्रधानमंत्री के सहयोग के ‍लिए उनका आभार जताया। 

* चेन्नई में एक सप्ताह तक और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई 
* बारिश के कारण सांप भी निकल रहे हैं, इसी के चलते वन्य जीवन विज्ञानी निशांत सांप पकड़ने में सहयोग देने के लिए आगे हैं। उन्होंने ट्‍विटर पर एक नंबर  98-45-018969 भी शेयर किया है। इस नंबर पर उनसे सांप पकड़ने में मदद ली जा सकती है। 
* तमिल अभिनेता सिद्धार्थ भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने इस संबंध में ट्‍वीट भी किया है। इसी तरह अन्य लोग और संस्थाओं ने भी बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 
* चेन्नई के ऑफिसों में 2 दिन से घर तक नहीं जा पाए हैं कर्मचारी

चेन्नई में बारिश के तांडव से सड़कों पर जलजला
* चेन्नई कई सोसायटी पानी में डूबी। पहली मंजिल को छू रहा है पानी 
सोसायटी का बेसमेंट बना स्वीमिंगपूल 
 निचले स्थानों पर रहने वालों का हाल बेहाल 

* आज राज्यसभा में उठा तमिलनाडु की बारिश का मुद्दा
* केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि एनडीआरएफ के डीजी पूरी नजर रख रहे है
* तमिलनाडु में बारिश से मरने वाले लोगों को लोकसभा में दी श्रद्धांजलि


* चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर 2 फीट तक पानी जमा, दिनभर के लिए एयरपोर्ट बंद
* चेन्नई एयरपोर्ट पर 700 से ज्यादा यात्री फंसे
* चेन्नई में बारिश के कहर के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद 
* तमिलनाडु में आज भी बारिश के आसार, 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
* चेन्नई में बारिश धीमी हुई है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को बेताब
* चेन्नई एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद, चेन्नई जाने वाली उड़ाने हैदराबाद और बेंगलोर डायवर्ट 
* चेन्नई जाने वाली 31 ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनों का रास्ता बदला
 
* तमिलनाडु की बारिश से राहत के लिए NDRA की 10 टीमें चेन्नई पहुंचने वाली हैं
* चेन्नई में बचाव और राहत के कार्य के लिए 10 एक्सपर्ट गोताखोर तैनात  
* चेन्नई के निचले इलाकों में राहत कार्य के लिए जुटे सेना के जवान
* नवम्बर में चेन्नई में 1218 मिलीमीटर हुई, जिसने पिछले 100 साल का रेकार्ड तोड़ा 
* बुधवार के दिन भी तमिलनाडु के कई शहरों में बारिश की संभावना
* प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु की CM जयललिता से बात की, मदद का दिया भरोसा 
* तमिलनाडु में आफत की बारिश से अब तक 188 लोगों की मौत

चेन्नई: NDRF ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
011-24363260, +919711077372 
011-24363260, +919711077372