शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Firing shopia south kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 4 मार्च 2018 (23:42 IST)

शोपियां में गोलीबारी की घटना में एक आतंकवादी, तीन अन्य की मौत

शोपियां में गोलीबारी की घटना में एक आतंकवादी, तीन अन्य की मौत - Firing shopia south kashmir
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार रात सेना की एक सचल वाहन जांच चौकी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलायी। इस घटना में एक आतंकवादी सहित चार व्यक्ति मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पोहन के पास एक सचल जांच चौकी ने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार नहीं रुकी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों पर गोली चलाई गई और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी के पास से एक हथियार और एक थैली मिली। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस को बुलाया गया तो उन्हें कुछ दूरी पर एक कार मिली जिसमें तीन युवक मृत मिले। अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये तीनों युवक आतंकवादी के सहयोगी थे?

यद्यपि श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मारे गए तीनों युवक आतंकवादी के सहयोगी थे। तीनों स्थानीय थे और शोपियां के त्रेंज, पिंजूरा और इमामसाहिब क्षेत्रों के निवासी थे। कालिया ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकवादी की पहचान शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है जो कि शोपियां के जामनगरी का निवासी था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और विधिक औपचारिकताएं पूरी कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, होली के लिए बढ़ाया जुम्मे का समय