गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. EPF
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 मई 2016 (11:24 IST)

दत्तात्रेय ने 'एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता' योजना शुरू की

दत्तात्रेय ने 'एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता' योजना शुरू की - EPF
नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को एक कर्मचारी, 'एक भविष्य निधि ईपीएफ खाता' (वन इम्प्लाई-वन ईपीएफ अकाउंट) योजना की शुरुआत की।

 
दत्तात्रेय ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के खाताधारकों को सुविधाजनक और कुशल सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पिछले दिनों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कई पहल किए हैं।
 
इस वन इम्प्लाई-वन ईपीएफ अकाउंट योजना शुरू करना ईपीएफ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम है। इससे खाताधारक यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन) के माध्यम से आधार से जुड़े होंगे।
 
उन्होंने कहा कि इस योजना से ईपीएफ के सदस्य एक ईपीएफ के खाते से कई तरह के सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। 
 
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ. वीपी जॉय ने इस अभियान की सफलता से ईपीएफ के खाताधारकों का बोझ कम होगा बल्कि ईपीएफ कर्मचारियों के काम भी आसान होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट