शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. employee salary, Indian company, study
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 जुलाई 2016 (17:19 IST)

कर्मियों के वेतन में होगी 10.7% की वृद्धि

कर्मियों के वेतन में होगी 10.7% की वृद्धि - employee salary, Indian company, study
नई दिल्ली। चालू साल की जुलाई से दिसंबर की अवधि में कर्मचारियों के वेतन में औसतन 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। एक अध्ययन में कहा गया है कि ई-कॉमर्स तथा जीव विज्ञान जैसे क्षेत्रों में कर्मचारियों का वेतन अधिक बढ़ेगा।

यह अध्ययन विज्डमजॉब्स.कॉम ने कराया है। विज्डमजॉब्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कोला ने कहा कि 2016 में वेतनवृद्धि पिछले साल के समान ही रहेगी, हालांकि नियुक्ति का आंकड़ा 2015 की तुलना में कम रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि साल की दूसरी छमाही में कंपनियां उच्च, औसत तथा कमतर प्रदर्शन करने वालों के बीच अंतर करेंगी और उसी के हिसाब से वैरिएबल पे लागू करेंगी। कंपनियां संगठन में प्रदर्शन पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगी। शानदार प्रदर्शन करने वालों को इसका लाभ मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अधिक वेतनवृद्धि मिलेगी।
 
हालिया सुस्ती के बावजूद ई-कॉमर्स क्षेत्र में औसत वेतनवृद्धि सबसे अधिक 15.6 प्रतिशत की रहेगी। जीव विज्ञान क्षेत्र में 11.8 प्रतिशत, मीडिया और मनोरंजन में 11.3 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 10.9 प्रतिशत तथा उपभोक्ता सामान क्षेत्र में 10.5 प्रतिशत की वेतनवृद्धि होगी, वहीं कम वेतनवृद्धि वाले क्षेत्रों में सीमेंट क्षेत्र में 9.5 प्रतिशत, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स में 9.2 प्रतिशत, दूरसंचार में 9 प्रतिशत, धातु एवं रत्न में 8.8 प्रतिशत तथा बीएफएसआई में 8.5 प्रतिशत की वेतनवृद्धि का अनुमान है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
डॉ. कलाम ने तैयार किए थे दो 'विरोधाभाषी भाषण'