गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission voter, helpline
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (23:09 IST)

चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए दी यह सुविधा

चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए दी यह सुविधा - Election Commission voter, helpline
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मतदाताओं की चुनाव संबंधी की शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने यहां एक समारोह में इस टोल फ्री हेल्पलाइन की औपचारिक शुरुआत की।
 
इस हेल्पलाइन का नंबर 1800-11-1950 है। इसके जरिए देश का कोई भी नागरिक किसी भी क्षेत्र से अंग्रेजी अथवा हिन्दी में चौबीसों घंटे फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस पर चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
 
चुनाव आयोग द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोई भी नागरिक चुनाव मतदान की तारीख, मतदाता सूची, ऑनलाइन पंजीकरण, एपिक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है। इस हेल्पलाइन के जरिए नागरिकों को मतदान के बारे में जागरूक करने का संदेश भी दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार यह हेल्पलाइन राष्ट्रीय शिकायत निवारण प्रणाली सॉफ्टवेयर पर राष्ट्रीय संपर्क केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
 
इस हेल्पलाइन के जरिए ई-मेल, एसएमएस, वेबसाइट आदि के जरिए जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं और जो सुझाव प्राप्त हुए हैं उसके संबंध में भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस राष्ट्रीय हेल्पलाइन के तर्ज पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय संपर्क केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आयोग ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) 2015 विजन डॉक्यूमेंट के तहत आयोग का डिजिटलीकरण किया जा रहा है और यह हेल्पलाइन इसी कड़ी का एक हिस्सा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जस्टिस सीएस कर्णन की तलाश जारी