शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Earthquake
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 26 अप्रैल 2015 (18:06 IST)

नेपाल गए एनडीआरएफ के महानिदेशक

नेपाल गए एनडीआरएफ के महानिदेशक - Earthquake
नई दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख ओपी सिंह भूकंप प्रभावित नेपाल में भारतीय बचाव दलों और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय के लिए रविवार को नेपाल रवाना हुए। सिंह नेपाल में मौजूद एनडीआरफ के 7 दलों के साथ जुड़ेंगे।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ के दलों को ललितपुर, भगतपुर और काठमांडू के निकट घाटी के इलाके में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की हर टीम में करीब 45 सदस्य हैं।

सिंह ने नेपाल रवाना होने से पहले कहा कि मैं नेपाल में कमांड कंट्रोल रूप स्थापित करने के लिए वहां के अधिकारियों से मुलाकात करूंगा ताकि हमारा अभियान जल्द गति पकड़ सके। उन्होंने कहा कि एनडीआरफ के 3 दल रविवार शाम नेपाल पहुंच रहे हैं, क्योंकि सरकार ने कुल 10 दल नेपाल भेजने का फैसला किया था।

सिंह ने यह भी जानकारी दी कि एनडीआरफ ने मलबों से अब तक 8 लोगों को जिंदा और 4 शवों को निकाला है। अधिकारी ने कहा कि काठमांडू हवाई अड्डे पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जो एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और नेपाली प्रशासन के साथ समन्वय रखेगा। (भाषा)