बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drunk man urinates on woman passenger's seat in Air India plane
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (17:48 IST)

शर्मनाक, विमान में नशे में यात्री ने महिला की सीट पर किया पेशाब

शर्मनाक, विमान में नशे में यात्री ने महिला की सीट पर किया पेशाब - Drunk man urinates on woman passenger's seat in Air India plane
नई दिल्ली। एयर इंडिया इंटरनेशनल की एक उड़ान में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने एक महिला की सीट पर पेशाब कर की। नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है। 
 
एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान में अपने विमान में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और उसकी उड़ान में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
 
यह घटना 30 अगस्त को तब हुई जब एयर इंडिया का विमान एआई 102 न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था। महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष ने शुक्रवार की शाम को इस घटना के संबंध में ट्वीट किया। 
 
घोष ने ट्विटर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, '30 अगस्त को एयर इंडिया का विमान एआई 102 जेएफके हवाईअड्डे से दिल्ली आ रहा था। सीट संख्या 36 डी। अकेले यात्रा कर रही मेरी मां को उस समय सदमा लगा जब नशे में एक व्यक्ति ने रात के भोजन के बाद उनकी सीट पर आकर पेशाब कर दिया। कृपया इस मामले पर तुरंत गौर किया जाए।' 
 
उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के बाद एयर इंडिया ने सिर्फ उनकी मां की सीट बदल दी। व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की। 
 
घोष ने कार्यकर्ता कविता कृष्णन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'दिल्ली हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर पर बैठी मेरी मां कनेक्टिंग विमान का इंतजार कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने आरोपी यात्री को आराम से निकलते देखा।' 
 
एयर इंडिया ने कहा, 'किसी व्यक्ति के व्यवहार पर विमान कंपनी का नियंत्रण नहीं है, हमारे चालक दल के सदस्य बहुत सावधानी से किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशिक्षित हैं।'
 
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह तत्काल इस मामले को देखे और मंत्रालय तथा विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को रिपोर्ट सौंपे। 
 
सिन्हा ने ट्वीट किया, 'एयर इंडिया तत्काल इस मामले को देखे और मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को रिपोर्ट सौंपे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि आपकी मां को इस तरह के खराब अनुभव से गुजरना पड़ा।' (भाषा)