गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Digvijay Singh, Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2014 (16:47 IST)

दिग्विजय सिंह ने फिर साधा मोदी पर निशाना

दिग्विजय सिंह ने फिर साधा मोदी पर निशाना - Digvijay Singh, Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी ‘एक रैंक एक पेंशन’ के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे संप्रग द्वारा उठाए गए कदमों का श्रेय ले रहे हैं।
 
कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्‍विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि अब मोदी ने रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का श्रेय लिया है। दूसरे लोगों ने जो काम किया है उसके श्रेय को हथियाने के लिए वे पूरे श्रेय के हकदार हैं ।
 
सिंह ने कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ का निर्णय दो साल पहले संप्रग सरकार द्वारा लिया गया था, बजट में धन मुहैया कराया गया और वह इसका श्रेय ले रह हैं ।
 
प्रधानमंत्री ने कल दुनिया के सबसे उंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिये सियाचिन का औचक दौरा किया और देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की।
 
मोदी ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के बिना कितने दशक बीत गए । यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ तथा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए तैयारियां की जा रही हंै। इस पर हम गर्व कर सकते हैं। सरकार इस काम को लेकर प्रतिबद्ध है। (भाषा)